कैमरे की जद में आया जयपुर का संग्रहालय

जयपुर :  राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्थित अल्बर्ट हाॅल संग्रहालय अब कैमरों की जद में आ गया है। पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग ने सुरक्षा के लिहाज से पूरे संग्रहालय में आधुनिक एचडी कैमरे लगाने का निर्णय लिया था। इसके चलते संग्रहालय में कैमरे लगा दिये गये है।

गौरतलब है कि जयपुर का यह संग्रहालय न केवल देश विदेश में प्रसिद्ध है वहीं इसे देखने के लिये देशी और विदेशी पर्यटकों का तांता भी लगा रहता है। यूं तो यहां की सुरक्षा के लिये माकूल प्रबंध किये गये थे लेकिन सुरक्षा की चाक चैबंद व्यवस्था को अंजाम देने हेतु कैमरे लगाना जरूरी समझा जा रहा था।

अधिकारियों ने बताया कि संग्रहालय में आधुनिक तरीके के कैमरे लगभग सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर लगा दिये गये है, इनसे यहां होने वाली हर गतिविधियों पर आसानी से नजर रखी जा सकेगी। मालूम हो कि संग्रहालय में हजारों वर्ष पुरानी दुर्लभ और कीमती वस्तुएं रखी हुई है। इनका महत्व ऐतिहासिक तथा पुरातात्विक दृष्टि से है। बताया गया है कि कैमरों को मोबाइल फोन से जोड़ा गया है। यह मोबाइल संग्रहालय अधीक्षक राकेश छोलक का है।

एकता के लिये दौड़े जयपुर के लोग

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -