कानूनी शिकंजे में आया हथियारों का कारोबारी
कानूनी शिकंजे में आया हथियारों का कारोबारी
Share:

नई दिल्ली : रक्षा क्षेत्र के गोपनीय दस्तावेज के मामले में हथियारों का कारोबारी संजय भंडारी कानून के शिकंजे में आ गया है। बीते दिनों भंडारी के घर से गोपनीय दस्तावेज बरामद किये गये थे। रविवार के दिन उसके खिलाफ पुलिस में दर्ज की गई है। अब पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

गौरतलब है कि संजय भंडारी डिफेंस डीलर और कंसल्टेंट है, लेकिन बीते दिनों ही गोपनीय दस्तावेजों की बरामदगी उसके घर से हुई थी। इस मामले में रविवार को रक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने भंडारी के विरूद्ध पुलिस प्रकरण दर्ज कराया है। बताया गया है कि छापेमारी के दौरान भंडारी के घर से रक्षा क्षेत्र में हुई किसी बड़ी खरीदी की योजना व रक्षा संबंधी गोपनीय दस्तावेज मिले थे।

हालांकि इस आरोप से भंडारी ने इनकार किया है लेकिन पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच कर सच जल्दी ही सामने लाया जायेगा। जानकारी मिली है कि छापेमारी में भंडारी के अलावा उसके किसी करीबी के घर से भी महत्वपूर्ण गोपनीय दस्तावेज मिले थे। बताया गया है कि संजय भंडारी पर बेनामी संपत्ति एकत्र करने का भी आरोप लगा हुआ है।

23 जनवरी को मोदी करेंगे नेताजी से जुड़े गोपनीय दस्तावेजों को सार्वजनिक

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -