''उत्थान संस्था'' की ओर से कम्बल व कपड़े भेट किए गए
''उत्थान संस्था'' की ओर से कम्बल व कपड़े भेट किए गए
Share:

बारां : सामाजिक कार्यो से जुड़ी राजस्थान की ''उत्थान संस्था'' की ओर से दिसम्बर में 15 से 31 दिसंबर 2017 तक सम्पूर्ण हाडौती सम्भाग में वस्त्रदान कार्यक्रमो का आयोजन किया जाएगा. ''उत्थान संस्था'' की ओर से शुक्रवार को गरीब, असहाय, अक्षम एवं वंचित लोगो को कम्बल व कपड़े भेट किए गए.

उत्थान के अध्यक्ष एडवोकेट सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि शुक्रवार को रात्रि 8 बजे खड़े गणेश जी मन्दिर, गणेश नगर, कोटा से वस्त्रदान कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. उत्थान संस्था के सदस्यों ने खड़े गणेश जी मन्दिर के पश्चात विनोबाभावे नगर, रंगबाड़ी, स्वामी विवेकानन्द नगर, श्रीनाथ पुरम, आर के पुरम, संतोषी नगर, महावीर नगर अनन्त पूरा, गोबरिया बावड़ी, विज्ञान नगर, तलवंडी, केशवपुरा, शिवपुरा, किशोरपुरा, दशहरा मैदान, गुमानपुरा, एरोड्राम चौराहा आदि स्थानों पर वंचित लोगों को कम्बल व कपड़े भेट किए गए. कोटा में 17 दिसंबर तक अभियान चलेगा.

उत्थान के अध्यक्ष एडवोकेट सुनील कुमार वर्मा ने आगे बताया की प्रदेश के अन्य जिलों मे भी संस्था इसी तरह के काम शिविर लगा कर करेगी जिससे ज्यादा से ज्यादा जरुरतमंदो को मदद दी जा सके. वस्त्रदान, अन्नदान, रक्तदान, जैसे सामाजिक कार्यो से जुडी ये संस्था राजस्थान में लगातार सक्रीय है. बिना किसी सरकारी मदद के ये संस्था स्वयं सेवको की मदद से चल रही है.

 

50 हजार के हेलमेट ने ली युवक की जान

अर्नेस्ट अमुजु का बड़ा बयान

जयपुर हवाई अड्डे पर बम की सूचना से हड़कंप

अभावग्रस्त घोषित इलाको में नहीं होगी भू-राजस्व वसूली

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -