नई दिल्ली : भारतीय रेलों में यात्रा करने वाले यात्रियों को आने वाले समय में न तो मनपसंद खाना मंगाने में परेशानी होगी और न ही कुली बुक करने के लिये माथा पच्ची करना पड़ेगी। क्योंकि रेलवे ऐसा एप लांच करने की तैयारी कर रहा है, जिससे यात्रियों की सारी समस्या एक ही झटके में हल हो जायेगी।
बताया गया है कि रेलवे का यह नया एप अगले वर्ष मार्च तक लांच हो जायेगा। इसका उपयोग कर यात्री न केवल टिकट के साथ ही ट्रेन में खाना बुक कर सकेंगे वहीं अन्य कई सुविधाएं भी यात्रियों को मुहैया हो सकेगी। रेलवे के नये एप से उन यात्रियों को ज्यादा आसानी होगी, जो यात्रा के दौरान अपनी मनपंसद होटल से खाना मंगाना चाहते है, लेकिन एप से ऐसे यात्री मनपंसद होटल से मनपसंद खाना भी मंगा सकेंगे।
इसके अलावा यात्री एप से होटल का कमरा आदि भी बुक करा सकेंगे। रेलवे सूत्रों के अनुसार इस एप को यात्रियों की बेहतर सुविधा के लिये लांच किया जा रहा है।