थेरेसा मे सोमवार को करेंगी कैबिनेट में फेरबदल
थेरेसा मे सोमवार को करेंगी कैबिनेट में फेरबदल
Share:

लंदन: ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे सोमवार को अपनी कैबिनेट में फेरबदल करेंगी. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले दो महीनों में प्रधानमंत्री के कैबिनेट से दो सदस्यों के इस्तीफे और एक को बर्खास्त किए जाने के बाद यह फेरबदल किया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि माइकल फैलन ने अपने आचरण को लेकर लग रहे आरोपों के बीच नवंबर 2017 में रक्षा मंत्री के अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके एक सप्ताह बाद ही इजरायली अधिकारियों के साथ अनाधिकृत बैठकों को लेकर उठे सवालों के बाद प्रीति पटेल ने अंतर्राष्ट्रीय विकास मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था. 

बता दे की थेरेसा मे ने पहले कैबिनेट फेरबदल में अपने निकट सहयोगी और लंबे समय से मित्र रहे डेमियन ग्रीन को सेक्रेटरी ऑफ स्टेट नियुक्त किया था. ग्रीन के पास पहले कार्य एवं पेंशन विभाग का प्रभार वही पूर्व सांसद गैविन बारवेल को नया चीफ ऑफ स्टाफ नियुक्त किया गया था जबकि लियाम फॉक्स को अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मामलों का मंत्री बनाए रखा गया था. इसके बाद थेरेसा मे के बेहद करीबी माने जाने वाले राज्य के प्रथम सचिव डेमियन ग्रीन को दिसंबर में उनके पद से बर्खास्त कर दिया गया था। 2008 में हाउस ऑफ कॉमन्स कार्यालय में उनके कम्प्यूटर में अश्लील वीडियो पाए जाने के बाद प्रेस को भ्रामक वक्तव्य देने के बाद बर्खास्त कर दिया गया था।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -