ये कंपनी बनी टीम इंडिया का नया प्रायोजक
ये कंपनी बनी टीम इंडिया का नया प्रायोजक
Share:

नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरूवार को एक बयान जारी कर कहा कि देश की जाने मानी शैक्षिक एवं लर्निंग एप बायजूस टीम इंडिया का नया आधिकारिक प्रायोजक बना है। एक बार फिर से टीम इंडिया की जर्सी का स्पॉन्सर बदलने वाला है। टीम इंडिया की मुख्य स्पॉन्सर चाइनीज कंपनी ओप्पो की अब भारतीय टीम की नीली जर्सी से छुट्टी हो गई है।

ऐसे में जल्द ही अब विराट ब्रिगेड की नीली जर्सी पर भारतीय ब्रांड नज़र आएगी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सितंबर में भारत में ही होने वाली सीरीज के दौरान टीम इंडिया नए स्पॉन्सर के साथ मैदान पर उतर सकती है। चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी ओप्पो ने साल 2017 से पांच साल के लिए टीम इंडिया की जर्सी पर टाइटल स्पॉन्सर रहने के लिए इसके अधिकार(राइट्स) हासिल किए थे, लेकिन ओप्पो ने अब इसके राइट्स बेंगलुरु की एजुकेशनल टेक्नोलॉजी और ऑनलाइन शिक्षण फर्म बायजू को प्रदान कर दिए हैं।

ओप्पो ने ये राइट्स 1079 करोड़ में खरीदे थे। ओप्पो को यह डील बहुत महंगी साबित हो रही थी। इसके चलते ओप्पो ने बायजू के लिए रास्ता साफ कर दिया। बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी ने कहा, ‘‘बीसीसीआई की तरफ से हम ओप्पो का उसकी भारतीय क्रिकेट के साथ साझीदारी के लिए धन्यवाद करना चाहते हैं। मैं बायजूस को टीम इंडिया का नया प्रायोजक बनने के लिए बधाई देता हूं।

बीसीसीआई और बायजूस का साझा दृष्टिकोण है और हम मिलकर भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाएंगे।’’ बायजूस के संस्थापक और सीईओ बायजू ने टीम इंडिया का नया प्रायोजक बनाने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘टीम इंडिया का प्रायोजक बनने पर हमें गर्व है। क्रिकेट सभी भारतीयों के दिलों में धड़कता है और हम क्रिकेट टीम का हिस्सा बनने पर रोमांच महसूस कर रहे हैं।’’ ओप्पो ने टीम इंडिया और बीसीसीआई को उनके साथ साझेदारी के लिए धन्यवाद दिया।

रणजी ट्रॉफी खिलाने के नाम पर लाखों की ठगी

जापान ओपन में पीवी सिंधु और साई प्रणीत क्वॉर्टरफाइनल में पहुंचे

चाइनीज कंपनी ओप्पो का BCCI से करार खत्म

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -