बस मई के खत्म होने का इंतजार, आ जाएगी बारिश
बस मई के खत्म होने का इंतजार, आ जाएगी बारिश
Share:

नई दिल्ली : चिलचिलाती गर्मी के बीच ठंडक पहुंचाने वाली खबर है। इस साल मानसून समय से पहले ही दस्तक देने वाला है। सरकार का कहना है कि मौनसून मई के अंत तक या फिर जून के पहले सप्ताह तक केरल पहुंच जाएगा। 15 मई को इस संबंध में आधिकारिक पूर्वानुमान जारी किया जाएगा।

यह जानकारी विज्ञान एवं तकनीक मंत्री हर्षवर्द्धन ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान दी। उन्होने बताया कि इस साल मौसम से जुड़ी केई एजेंसियों ने सामान्य या सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना जताई है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का भी यही कहना है।

मंत्री ने बताया कि दुनिया के अन्य देशों की अपेक्षा आईएमडी की मौसम संबंधी पूर्वानुमान की व्यवस्था अच्छी है। आईएमडी के अनुसार, बारिश का लंबी अवधि का औसत (एलपीए) 106 फीसदी रह सकता है। इसमें पांच फीसदी की कमी या बढ़ोतरी की त्रुटि संभव है।

मंत्री ने बताया कि 2005 से 2014 के 10 वर्षों के बीच केरल में मानसून के पहुंचने के संबंध में पूर्वानुमान सटीक रहा है। बारिश की मात्रा भी अनुमानित सीमा में ही रही है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -