style="text-align: justify;">
राजस्थान / अजमेर : अजमेर शरीफ की पवित्र दरगाह पर अकीदतमंदों को सिर झुकाते तो आपने कई बार देखा होगा मगर क्या आपने कभी सुना है कि शादी के रिश्ते में बंध जाने के बाद यहां कोई हेलिकाॅप्टर लेकर ही उतरा हो। जी हां, हाल ही में ऐसा कुछ हुआ जिसे देखकर अंदरकोट और अजमेरवासी हैरत में पड़ गए।
मिली जानकारी के अनुसार अंदरकोट और नागफनी के आसमान में पहले तो हेलिकाॅप्टर की गूंज से लोग आश्चर्य में पड़ गए मगर जब हेलिकाॅप्टर लोगों पर फूलों की बारिश करने लगा तो सभी खुश हो उठे। कौतूहल के साथ लोग इसका राज़ जानने पहुंचे।
हेलिकाॅप्टर के लैंड होते ही उसमें से न्यूली मैरिड कपल्स को उतरते देखकर सभी खुश हो उठे।
दरअसल अंदरकोट के सलीम कुरैशी के पुत्र जैनुअल कुरैशी का निकाह जयपुर में हुआ था और हेलिकाॅप्टर दोनों को जयपुर से लेकर अजमेर पहुंचा था। जैनुअल ने ख्वाजा गरीब नवाज़ के दरबार में सलाम पेश किया और उनकी दुल्हन की ख्वाहिश पूरी की।
इसके लिए करीब 50 किलो फूलों का इंतजाम किया गया। उल्लेखनीय है कि इस तरह की शादियां कई मर्तबा देखने को मिली हैं जिसमें दुल्हा - दुल्हन अनोखे अंदाज़ में लोगों के बीच पेश हुए हों मगर यह पहला मौका है कि कोई हेलिकाॅप्टर से जियारत करने ख्वाजा के यहां पहुंचा हो।