थाने में 2000 बार कॉल कर शख्स ने दी गालियां और फिर...
थाने में 2000 बार कॉल कर शख्स ने दी गालियां और फिर...
Share:

जापान से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है यहाँ एक बुजुर्ग वृद्ध ने पुलिस को 9 दिन में 2000 से अधिक बार फोन किया। थाने में फोन कर वह पुलिसवालों को गालियां देता था जिसके चलते उसे गिरफ्तार कर लिया गया। तहकीकात में पता चला कि बुजुर्ग कई वर्षों से ऐसा कर रहा था। मगर हाल के महीनों में उसने ये हरकत तेज कर दी थी। 

रिपोर्ट के अनुसार, घटना जापान की है। अपराधी की आयु 67 वर्ष है तथा वह Saitama Prefectural थाने में बार-बार फोन कर पुलिसवालों को अपशब्द कहता था। 9 दिनों में उसने 2,060 बार फोन किया था। इस के चलते वृद्ध कभी पुलिसकर्मियों को टैक्स चोर कहता तो कभी मूर्ख कहता। वह उन्हें नौकरी से निकाल देने की भी डिमांड करता था। कहा जा रहा है कि 30 सितंबर से 8 अक्टूबर के बीच अपराधी ने हजारों कॉल किए थे। हर 6 मिनट में वह औसतन एक कॉल करता था। इसकी वजह से पुलिस की हेल्प लाइन सेवा बाधित हो जाती थी। इस मामले में पुलिस ने 28 नवंबर को उसे गिरफ्तार कर लिया।  

गिरफ्तारी के पश्चात् वृद्ध ने आरोपों को स्वीकार करते हुए कहा- मुझे पता था कि पुलिस किसी दिन मुझे पकड़ने आएगी। हालांकि, उसने बार-बार फोन करने के पीछे का मकसद नहीं बताया है। मगर कहा जा रहा है कि वह बस पुलिस को परेशान करने के इरादे से फोन कर रहा था। तहकीकात के चलते पुलिस ने अपराधी के फोन रिकॉर्ड से पता लगाया कि वह कई वर्षों से ऐसा कर रहा था। लेकिन हाल के महीनों में उसने हद कर दी थी। गौरतलब है कि इसी प्रकार की घटना 2019 में भी हुई थी। तब एक 71 वर्षीय व्यक्ति ने अपने टेलीकॉम प्रोवाइडर को तकरीबन 24,000 कॉल किए थे। उसने भी प्रोवाइडर को अपशब्द कहे थे। वहीं, इस वर्ष के आरम्भ में 48 वर्षीय एक व्यक्ति ने तकरीबन 9,000 ट्रेन टिकट का रिजर्वेशन करवाया तथा फिर अंतिम मिनट में उन्हें रद्द कर दिया।

'बेवफाओं से सावधान..', इश्क़ में लुटा-पिटा युवक चलने लगा रिक्शा, धोखा खाने वालों से लेता है इतना किराया

दो दिवसीय दौरे पर कल असम पहुंचेंगे मोहन भागवत

राघव चड्ढा ने संसद में उठाया करतारपुर साहिब का मुद्दा, रखी ये मांग

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -