बिजी मॉम्स  अपने को स्टाइलिश रखने के लिए करे ये हेयर स्टाइल
बिजी मॉम्स अपने को स्टाइलिश रखने के लिए करे ये हेयर स्टाइल
Share:

बिजी मॉम्स अक्सर अपना ख्याल नहीं रखती है और इसलिए दिन भर की भागदौड़ में अपने लिए समय नहीं निकल पाती है ऐसा अगर आपके भी साथ हो रहा है तो आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है कुछ ख़ास हेयर स्टाइल टिप्स जिनकी मदद से आप भी अपने को स्टाइलिश लुक दे सकती है , तो देर किस बात की है आइये जानते है इसके बारे में .......

सही एक्सैसरीज का करें इस्तेमाल:बालों में जल्दी हेयरस्टाइल बनाने के लिए आप के पास सही एक्सैसरीज का होना बेहद जरूरी है. एक मां होने के नाते आप जल्दी और आसान हेयरस्टाइल चाहती हैं तो इस में बौबी पिन आप की खूब मदद करेगी. इस बात का ध्यान रखें कि आप के पास सही हेयर ब्रश और कौंब भी होना चाहिए.

हेयर टॉप बन :टौप बन सभी महिलाओं को पसंद होता है. यह भी जल्दी और आसानी से बनने वाला हेयरस्टाइल है.

हेयर कट :आप अपने स्टाइल में बदलाव लाने के लिए कोई अच्छा सा हेयर कट भी करवा सकती हैं, क्योंकि यह आप के बालों का लुक बदल देगा.

हेयर कर्ल :अगर आप को अपने बालों में कर्ल पसंद है, तो हम आप को इसके लिए बेहद ही आसान तरीका बता रहे हैं. आप को बस इतना करना है कि अपने बालों की पोनीटेल बनाएं और लंबे बालों को कर्ल करें. इस के बाद पोनीटेल खोल दें और पाएं सुपर क्विक कर्ली हेयर.

वेवी हेयर्स से पाए आकर्षक लुक :बालों में वेव्स चाहिए, तो इस के लिए अपने बालों को रात में धो कर चोटी बांध कर सो जाइए और सुबह उठ कर चोटी खोल दीजिए. यह वेव्स पाने का एक शानदार तरीका है.

हेयर कर्ल :अगर आप को अपने बालों में कर्ल पसंद है, तो हम आप को इसके लिए बेहद ही आसान तरीका बता रहे हैं. आप को बस इतना करना है कि अपने बालों की पोनीटेल बनाएं और लंबे बालों को कर्ल करें. इस के बाद पोनीटेल खोल दें और पाएं सुपर क्विक कर्ली हेयर.

अपने बिजी लाइफ schedule में थोड़ा समय अपने लिए निकाल कर आप भी पा सकती है आकर्षक लुक , तो देर किस बात की है तरय करे ये हेयर स्टाइल और बन जाइये स्टाइलिश मॉम।

बालो को जल्दी बढ़ाने और घने बनाने के लिए ये टिप्स जरूर अपनाये

चेहरे के बालो को वैक्सिंग से निकालने से पहले ये खबर जरूर पढ़ ले

गोरी त्वचा और मजबूत बाल पाने के लिए ऐसे करे बकरी के दूध के इस्तेमाल

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -