पटना: मारुफगंज किराना मंडी की हल्दीपट्टी में किराना के कारोबार से जुड़े व्यवसायी संतोष कुमार साह के यहाँ शुक्रवार की देर रात चार नकाबपोश बदमाशों ने लगभग चार लाख रुपये की लूट की. इनमें तीन लाख नकद भी शामिल है. यहाँ बदमाशों ने मारपीट के साथ फ्रिज से निकाल खाना भी खाया|
संतोष कुमार साह के अनुसार वो अपने कमरे में अकेले सो रहे थे, रात्रि करीब डेढ़ से दो बजे के बीच में तीन बदमाश दिवार फांद कर कमरे में घुस आए और कुमार से अलमारी की चाबी मांगी, चाबी नहीं देने पर उन्होंने कुमार के साथ मारपीठ भी की|
पुलिस में इसकी शिकायत कर दी गई है पुलिस अधीक्षक सायली धूरत व डीएसपी हरि मोहन शुक्ला भी पहुंचे. पुलिसकर्मियों ने बताया कि बदमाशों के भागने के मार्ग में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को भी खंगाला जा रहा है|