पंजाब : राज्य में चुनिंदा रूटों पर चलेगी रोडवेज बस, जानें क्या है समयसारणी
पंजाब : राज्य में चुनिंदा रूटों पर चलेगी रोडवेज बस, जानें क्या है समयसारणी
Share:

लॉकडाउन और कोरोना संकट के बीच पेप्सू रोड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन (पीआरटीसी) और पंजाब रोडवेज/पनबस ने राज्य के कुछ चुनिंदा रूटों पर आज से बस सेवा शुरू करने का फैसला किया है. राज्य में पीआरटीसी के विभिन्न डिपुओं से चलने वाली बसों की समय सारणी और किराए संबंधी विवरण शुक्रवार को जारी किया गया. पीआरटीसी के चंडीगढ़ डिपो से 1 जून को सुबह 6:42 पर चंडीगढ़- बठिंडा बस चलेगी जिसका किराया 295 रूपये होगा. 

पाक उच्‍चायोग की मुश्किलें बढ़ी, दो अफसरों पर लगे जासूसी के आरोप

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इसके बाद चंडीगढ़ से पटियाला के लिए 7:30 बजे, 8:00 बजे, 8:50, 10:30 और 1:30 बजे बसें चलेंगी, जिनके लिए किराया 100 रुपये निर्धारित किया गया है. दूसरी ओर पटियाला से चंडीगढ़ के लिए भी सुबह 7:00 बजे, 7:30, 8:00 बजे, 9:00 बजे, 1:30 और 2:30 बजे बसें पहुंचेंगी. इनका किराया भी 100 रुपए होगा. 

भूपेश बघेल कैबिनेट में देखने को मिल सकते है फेरबदल, बाहर हो सकते है मंत्री

इसके अलावा संगरूर डिपो से सुबह 7:25 बजे चंडीगढ़ के लिए बस चलेगी जिसका किराया 170 रुपये होगा. इसके बाद संगरूर से पटियाला के लिए 7:54 बजे, 9:32 बजे और शाम 5:15 बजे बसें चलेंगे, जिनका किराया 70 होगा. इस डिपो से लुधियाना के लिए सुबह 7:30 बजे, 8:30 बजे, 10:10 बजे और 3:05 बजे बसें चलेंगी जिनका किराया 105 रुपये होगा. वही, कपूरथला डिपो से चंडीगढ़ के लिए 2 बसें सुबह 7:00 बजे और 9:30 बजे चलेंगी जिनका किराया 215 रुपये होगा. बरनाला डिपो से चंडीगढ़ के लिए सुबह 7:07 बजे, 8:38 बजे और 10:13 बजे बसें चलेंगी, जिनका किराया 210 रुपये होगा. बरनाला से पटियाला के लिए एक बस 1:04 पर रवाना होगी, जिसका किराया 115 रुपये होगा. साथ ही, बुढलाडा डिपो से चंडीगढ़ के लिए वाया पटियाला 7:12 बजे, चंडीगढ़ के लिए वाया धर्मगढ़ 9:07 बजे और चंडीगढ़ के लिए वाया पातड़ा 9:29 बजे रवाना होंगी. इन बसों का किराया क्रमश: 235 रुपये, 220 रुपये और 255 रुपये होगा. फरीदकोट डिपो से चंडीगढ़ के लिए 7:10 और 8:10 बजे के अलावा दोपहर 2:06 बजे बसें चलेंगी, जिनका किराया 270 रुपये होगा. 

कोरोना के खिलाफ स्वास्थ्यकर्मियों के लिए जीवन रक्षक बन सकती है यह दवा

महाराष्ट्र में 60 हजार के पार पहुंच चुका है कोरोना संक्रमण, केरल से आई मेडिकल टीम

नए टैक्स को लेकर सीएम योगी ने करदार्ताओं को दी राहत, कही यह बात

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -