हादसे का शिकार हुई तीर्थयात्रियों से भरी बस, कई लोगों की हुई मौत
हादसे का शिकार हुई तीर्थयात्रियों से भरी बस, कई लोगों की हुई मौत
Share:

हजारीबाग: झारखंड के हजारीबाग जिले में बस के पलटने से 4 व्यक्तियों की मौत हो गई, जबकि 25 से ज्यादा लोग चोटिल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने चोटिलों को इलाज के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया है। वहीं, मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।
 
मिल रही खबर के मुताबिक, झारखंड से एक बस तीर्थयात्रियों को लेकर ओडिशा जा रही थी। पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोठे ने बताया कि यह मामला शनिवार देर रात हुआ। दुर्घटना रांची से तकरीबन 110 किमी दूर बहुमार के पास हुआ। घटना के वक़्त बस चालक यात्रियों से बात कर रहा था। उसी के चलते मोड़ पर बस तेजगति में पलट गई। बताया गया है कि गति ज्यादा होने के कारण ड्राईवर का बस से नियंत्रण हटा गया और बस पलट गई।  

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अधिकतर तीर्थयात्रियों को लेकर बस गया से हजारीबाग होते हुए ओडिशा जा रही थी। एसपी ने बताया कि चोटिल व्यक्तियों को हजारीबाग मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है तथा पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है। बता दे कि बीते दिनों में कई जगहों से हादसे के मामले सामने आ रहे है जहाँ कई लोगों की मौत हुई है।  

फिर एक बार हृदय प्रदेश हुआ गौरवान्वित, स्वच्छ्ता के बाद मिला यह सम्मान

आपस में भिड़ेंगे भारत और अफ्रीका, जानिए कब कैसे देख सकेंगे आज का धमाकेदार केस

अपने घर आया स्वच्छता का सम्मान, तमाम जनप्रतिनिधि पहुंचे एयरपोर्ट

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -