टोल टैक्स देने से पहले गेट तोड़ते हुए फरार हो गई बस
Share:

गुरुग्राम : गुड़गांव के एक टोल नाके पर बस ड्राइवर ने अपनी दबंगई दिखाते हुए हैरान करने वाली हरकत कर दी। टोल गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में सारी हरकत रिकॉर्ड हो गई है। दरअसल रोज की तरह गेट पर लगी सभी गाड़ियां अपनी बारी का इंताजर कर रही थी।

एक कार ने टोल टैक्स दिया, जिसके बाद गेट को बंद कर दिया गया। इसके बाद बारी एक सफेद रंग की बस की थी। एक पल के लिए बस रुकी भी, लेकिन अगले ही पल गेट पर खड़े कर्मचारी को धक्का मारते हुए और गेट तोड़ते हुए वहां से चलते बनी। यह बस बजरंग सिटी बस सर्विस की थी। बता दें कि गुरुग्राम टोल नाके पर हुई यह कोई पहली वारदात नहीं है।

इससे पहले भी कई बार ऐसे हादसे हो चुके है। कुछ दिन पहले टोल नाके पर गाड़ी की आरसी मांगने पर गुंडागर्दी का लाइव वीडियो सामने आया था। जब टोल क्लेक्टर ने फॉर्च्यूनर कार सवार से आरसी मांगी तो कार चालक ने अपने साथियों को बुला लिया और फिर करीब दो दर्जन लोगों ने टोल पर आकर तोड़फोड़ की और टोल कर्मियों को पीटा।

यहां तक कि एक व्यक्ति ने तो टोल पर रखी झाड़ू से ही टोल बूथ के शीशों को तोड़ना शुरू कर दिया। गुंडों ने लात से भी शीशों को चकनाचूर कर दिया।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -