सरकार का रुख कड़ा, लेकिन फिर हो सकती है हड़ताल
सरकार का रुख कड़ा, लेकिन फिर हो सकती है हड़ताल
Share:

सर्राफा व्यापारियों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल आखिरकार खत्म हो गई है. यह हड़ताल 2 मार्च से चल रही थी और लगातार तूल पकड़ते ही जा रही थी. डेढ़ महीने तक चली इस हड़ताल ने आखिर इसी हफ्ते के दौरान अंतिम साँस ली है. इसके साथ ही बाजारों में फिर से रौनक देखने को मिली है. गौरतलब है कि एक्साइज ड्यूटी को लेकर यह हड़ताल काफी लम्बी चली, लेकिन इस दौरान यह बात देखने को मिली कि सरकार ने इसे वापस लिए जाने से साफ तौर पर मना कर दिया और साथ ही यह भी कहा है कि बाकि की बातों पर विचार किया जा सकता है.

इस बारे में ही बाजार से अब एक नई बात सामने आई है. बताया जा रहा है कि लखनऊ स्थित सर्राफा एसोसिएशन इस हड़ताल को बंद न करने को लेकर अपना रुख कड़ा कर रही है. यहाँ तक की इस एसोसिएशन ने यह भी कह दिया है कि यदि सरकार यह फैसला वापस नहीं लेती है तो वे फिर से हड़ताल पर जा सकते है.

उनका यह मानना है कि यदि सरकार को ऐसे ही छोड़ दिया जाता है तो जो इतने दिनों में दबाव बना है वह भी खत्म हो सकता है. गौरतलब है कि इस राष्ट्रव्यापी हड़ताल से सरकार और व्यापारियों दोनों का ही करोडो का नुकसान हुआ है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -