बजट सत्र: शोर-शराबे के बीच भी चलता रहा सदन
बजट सत्र: शोर-शराबे के बीच भी चलता रहा सदन
Share:

रांची : झारखण्ड का बजट सत्र शुरू तो हो गया है लेकिन सदन में हंगामे की वजह से कोई कार्यवाही  नहीं हो पाई. यहाँ बजट सत्र के दुसरे दिन राज्य के तीन आला अधिकारियों पर विपक्ष ने जोरदार हमला बोला दिया. विपक्ष सत्र की पहली पाली में मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, डीजीपी डीके पांडेय और एडीजी अनुराग गुप्ता को पदमुक्त करने पर अड़ा था. इसके लिए 48 मिनट तक जम कर शोर-शराबा होता रहा जिससे लगातार सदन की करवाई में खलल पड़ता रहा. 

विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने मामला उठाते हुए कहा कि मुख्य सचिव, डीजीपी और एडीजी पर गंभीर आरोप लगे हैं. वरीय पदाधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होगी, तो प्रशासनिक तंत्र में गलत संदेश जायेगा़ सरकार इन तीनों को पदमुक्त करे़ ये राज्य के वरीय पदाधिकारी है़ं गंगोत्री गंदी होगी, तो गंगा साफ नहीं हो सकती है़. 

इस दौरान विपक्ष के विधायक वेल में घुसे़ सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.  स्पीकर दिनेश उरांव के रोकने पर भी इन पर कोई असर नहीं हुआ. ये लगातार अधिकारियों को पड़ से हटाने की मांग पर अड़े रहे. विपक्ष ने इन अधिकारियों पर कई आरोप लगते हुए सीबीआइ से जांच की भी मांग की. 

बस ने परिवार को कुचला, सभी की मौत

राजसमंद लव जेहाद मर्डर की सुनवाई होगी sc में

अब सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष को करणी सेना की धमकी

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -