Economic Survey 2019-20: देश का इकोनॉमिक सर्वे संसद में किया पेश, GDP ग्रोथ का अनुमान
Economic Survey 2019-20: देश का इकोनॉमिक सर्वे संसद में किया पेश, GDP ग्रोथ का अनुमान
Share:

भारत में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का दूसरा आम बजट शनिवार, एक फरवरी को संसद में पेश किया जा सकता है। इसके अलावा आम बजट से एक दिन पहले इकोनॉमिक सर्वे 2019-20 आज शुक्रवार को बजट सत्र शुरू होने पर संसद में पेश कर दिया गया है। इसके अलावा देश के मुख्य आर्थिक सलाहकार कृष्णमूर्ति सुब्रमणयम के नेतृत्व में तैयार इस इकोनॉमिक सर्वे में भारत की अर्थव्यवस्था का लेखा-जोखा संसद के सामने रखा गया है। कृष्णमूर्ती ने बताया कि उनकी टीम ने छह महीनों में दूसरा इकोनॉमिक सर्वे तैयार किया हुआ है।

Economic Survey 2020 :

-इकोनॉमिक सर्वे में कहा गया है कि सरकार को तेजी से सुधारों को लाने के लिए अपने बहुमत का उपयोग करना चाहिए, जिससे कि वित्त वर्ष 2020-21 में अर्थव्यवस्था को तेजी से पटरी पर लाया जा सके। 

-इकोनॉमिक सर्वे ने कहा है कि पब्लिक सेक्टर के बैंकों में गवर्नेंस को इंप्रूव करने की आवश्यकता है। साथ ही विश्वास को मजबूत करने के लिए सूचनाओं के और अधिक प्रवाह की जरूरत है।

-प्रो-बिजनेस पॉलिसी को बढ़ावा दिया जाए, जिससे वेल्थ जनरेट करने के लिए प्रतिस्पर्धी बाजारों की शक्तियां को खुलने का अवसर मिले।

-इकोनॉमिक सर्वे ने नया बिजनेस शुरू करने, प्रॉपर्टी रजिस्टर करने, करों का भुगतान करने और अनुबंधों को लागू करने को आसान करने के लिए कदम उठाने की जरूरत बताई है।

-प्याज जैसी कमोडिटी की वस्तुओं की कीमतों को स्थिर बनाए रखने के लिए सरकार के हस्तक्षेप निष्प्रभावी साबित हो रहे हैं।

-सर्वे में कहा गया है कि देश में कारोबार को आसान बनाने के लिए और अधिक सुधारों की आवश्यकता है।

-सर्वे में कहा गया है कि कमजोर वैश्विक ग्रोथ ने भारत को प्रभावित किया है। वित्तीय क्षेत्र के इश्यूज के कारण निवेश में सुस्ती और कमजोर वैश्विक ग्रोथ के चलते ही मौजूदा आर्थिक वृद्धि एक सदी के न्यूनतम स्तर पर आयी है।

-इकोनॉमिक सर्वे ने बाजार और अर्थव्यवस्था के फायदे के लिए 10 नए विचार दिये हैं।

-इकोनॉमिक सर्वे इस साल लैवेंडर कलर में प्रिंट किया गया है।

-इकोनॉमिक सर्वे ने मौजूदा आर्थिक वृद्धि दर 5 फीसद बताई है। सर्वे में कहा गया है कि ग्रोथ को वापस लाने के लिए मौजूदा वित्त वर्ष के आर्थिक घाटे के लक्ष्य को रिलेक्स करने की जरूरत है।

-इकोनॉमिक सर्वे में बताया गया है कि एक अप्रैल से शुरु हो रहे वित्त वर्ष में देश की इकोनॉमिक ग्रोथ के 6 से 6.5 फीसद के बीच रहने का अनुमान है।

आज ही फुल करवा लें अपनी गाड़ी का टैंक, पेट्रोल-डीजल के दामों में आई जबरदस्त गिरावट

बजट सत्र से पहले पीएम मोदी ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, सरकार हर मुद्दे पर बात करने को तैयार

Budget 2020: रेलवे के पेंशनर्स को मिल सकता है बड़ा तोहफा, वित्त मंत्री कर सकती हैं ये ऐलान

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -