Budget 2021: पहली बार पेपरलेस होगा केंद्र का बजट, टैब के माध्यम से होगा पेश
Budget 2021: पहली बार पेपरलेस होगा केंद्र का बजट, टैब के माध्यम से होगा पेश
Share:

नई दिल्ली: आज यानी 1 फरवरी 2021 को केंद्र का बजट पेश होने में कुछ ही समय शेष है। जी दरअसल 11 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करने वाली हैं। इस बजट को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। आपको बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर वित्त मंत्रालय पहुंच चुके हैं और यहां उनकी बैठक भी हो चुकी है। ऐसे में अब जो खबर सामने आई है वह यह है कि निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति भवन पहुंच चुकी हैं।

जी दरअसल इस बार वित्त मंत्री का बजट पेपरलेस होने वाला है, वह इस बार पारंपरिक बहीखाते की जगह टैब से बजट पेश करेंगी। जी दरअसल यह कोरोना महामारी के कारण होने जा रहा है। वैसे यह पहली बार होगा जब केंद्र का बजट पेपरलेस होगा। आप सभी जानते ही होंगे देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण हर बार पारंपरिक बहीखाते के जरिये बजट पेश करती थीं लेकिन इस बार पारंपरिक बहीखाते की जगह टैब से सुबह 11 बजे बजट पेश होगा। इसी के साथ ही बजट की सॉफ्ट कॉपी ऑनलाइन मिलेगी।

बजट पेश होने से पहले अनुराग ठाकुर ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होने कहा, 'हमारा बजट आम जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेगा। यह बजट आत्मनिर्भर भारत को दिशा दिखाने का काम करेगा। कोरोना के कारण हेल्थ को लेकर बड़े फैसले बजट में देखने को मिल सकते हैं। बजट पर पुरे देश की निगाहें टिकी हुई है। हर कोई चाहता है कि सरकार उन्हें लेकर बड़े फैसले जरूर लेगी।'

हंसल मेहता का ट्वीट देख बोलीं कंगना- 'अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का'

इस सरकार को केवल अडानी-अंबानी की चिंता, किसानों को जेल में डाल रही - अजय कुमार लल्लू

केरल के राजप्पन की स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्धता को पीएम मोदी द्वारा दी गई मान्यता

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -