मायावती ने कसा अदनान पर तंज, मोदी सरकार से कहा- 'पाकिस्तानी मुसलमानों को पनाह क्यों नहीं...'
मायावती ने कसा अदनान पर तंज, मोदी सरकार से कहा- 'पाकिस्तानी मुसलमानों को पनाह क्यों नहीं...'
Share:

इस समय सभी जगह गायक अदनान सामी को लेकर बात हो रही है। आपको बता दें कि जब से उन्हें पद्मश्री दिए जाने की घोषणा हुई है तभी से लोग लगातार उनके खिलाफ बोल रहे हैं। ऐसे में अब इस मामले में राजनीतिक का रंग भी देखने को मिल रहा है। जी हाँ, कांग्रेस के बाद अब बसपा की तरफ से भी इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया सामने आई है। जी हाँ, बसपा सुप्रीमो मायावती ने इस मामले पर ट्वीट किया है और लिखा है, 'पाकिस्तानी मूल के गायक अदनान सामी को जब बीजेपी सरकार नागरिकता व पद्मश्री से भी सम्मानित कर सकती है तो फिर जुल्म-ज्यादती के शिकार पाकिस्तानी मुसलमानों को वहाँ के हिन्दू, सिख, ईसाई आदि की तरह यहाँ CAA के तहत पनाह क्यों नहीं दे सकती है? अतः केन्द्र CAA पर पुनर्विचार करे तो बेहतर होगा।'

आप सभी को बता दें कि इससे पहले ट्विटर पर कांग्रेस नेता जयवीर और अदनान के बीच भी जुबानी जंग नजर आई थी और सोशल मीडिया पर आम सोशल मीडिया यूजर्स के साथ ही नेता भी अदनान की दावेदारी पर सवाल खड़े कर रहे हैं। इस समय सभी अदनान के खिलाफ हैं बहुत कम लोग है जो उनका सपोर्ट कर रहे हैं। वहीं अदनान सामी समय समय पर सभी को जवाब दे रहे हैं। वहीं हाल ही में न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए अदनान ने कहा, ''जब कांग्रेस सत्ता में थी, तब उन्होंने मुझे अवॉर्ड दिया। तब मैं एक पाकिस्तानी नागरिक था। अब, इस सरकार ने मुझे एक अवॉर्ड दिया है। मैं सबको प्यार करता हूं। इसमें कोई राजनीति नहीं है। उनका (विरोधियों) एजेंडा कुछ और है। वे सिर्फ अपनी हताशा को हवा देने के लिए इस मुद्दे को उठा रहे हैं। उन्हें ऐसा ही करना चाहिए। मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।''

इसी के साथ उन्होंने कहा, 'मैं खुश और सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि मुझे एक बड़े पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। मैं लोगों का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे और मेरे संगीत को पसंद किया। मैं भारत सरकार को भी शुक्रिया कहना चाहूंगा। यह पुरस्कार मेरे और मेरे परिवार के लिए गर्व की बात है।' आप सभी को पता ही होगा कि अदनान मूल रूप से पाकिस्तान के रहने वाले थे और साल 2016 में उन्हें भारत की नागरिकता मिली, इसी वजह से विवाद किया जा रहा है।

अजय देवगन की आगामी फिल्म 'मैदान' का पोस्टर आया सामने, फुटबॉल की कोचिंग देते नज़र आएँगे 'सिंघम'

अनुराग कश्यप ने अमित शाह को कहा जानवर, ट्रोल होने पर माफ़ी मांगकर कहा- 'नरभक्षी कहना था'

33 साल की महिला ने लगाए गणेश आचार्य पर आरोप, कहा- 'एडल्ट वीडियोज दिखाता था...'

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -