कूड़ा-कचरा पार्टी से नहीं जाते तो मायावती को झाड़ू लगाना पड़ताः नसीम सिद्दीकी
कूड़ा-कचरा पार्टी से नहीं जाते तो मायावती को झाड़ू लगाना पड़ताः नसीम सिद्दीकी
Share:

आगरा: बहुजन समाजवादी पार्टी में एक खास हैसियत रखने वाले नसीम सिद्दीकी का कहना है कि जिन लोगों को बसपा से निकाला गया, वो कूड़ा-करकट थे। आगरा के सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए सिद्दीकी ने कहा कि कुबरेपुर में उन पर जो हमला हुआ, उसके लिए खाकी जिम्मेदार है। उनका कहना है कि प्रतिपक्ष के नेताओं पर भी होने वाले हमले में ये अपनी भूमिका नहीं निभाते।

यदि पुलिस त्वरता दिखाती तो हमलावर तुरंत पुलिस की गिरफ्त में आ जाता। क्यों कि हमलावरों की संख्या पुलिस की संख्या से कम थी। आगरा पहुंचे सिद्दीकी पूरी तरह से उतर प्रदेश की समाजवादी पार्टी और केंद्र सरकार पर हमले के मूड में दिखे। बसपा से बागी हुए विधायकों के बारे में उन्होने कहा कि कचरे के चले जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता।

कचरा नहीं जाता तो बसपा सुप्रीमो को झाड़ू लगाना पड़ता। इस दौरान सिद्दीकी दयाशंकर मामले पर बचाव की मुद्रा में नजर आए और उन्होंने कहा कि इसमें मेरा कोई भी दोष नहीं है जबकि स्वाति सिंह पर पहले से तमाम आरोप लगे हुए हैं।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -