गांवों में भी होगा हाईस्पीड इंटरनेट

गांवों में भी होगा हाईस्पीड इंटरनेट
Share:

भोपाल : अब देश के महानगरों ही नहीं देश के गांवों में भी लोगों को हाईस्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी की फेसेलिटी मिलेगी। जी हां, जल्द ही डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के माध्यम से केंद्र सरकार प्रदेश के गांवों का कायाकल्प करने जा रही है। इस दौरान बीएसएनएल प्रदेश के गांवों में हाई स्पीड इंटरनेट सेवा प्रदान कर रहा है। जिसका प्रारंभ 1 जुलाई से इंदौर जिले के देपालपुर की 10 पंचायतों से होगा। इसके बाद प्रदेश के अन्य जिलों में भी इसे ग्रामीण प्रोजेक्ट से जोड़ा जाएगा। दरअसल बीएसएनएल द्वारा प्रदेश के 14 शहरों में 40 स्थानों को वाईफाई हाॅट स्पाॅट के तौर पर चिन्हित किया और इसी के तहत कार्य किए जाने की योजना है।

मिली जानकारी के अनुसार इस प्रोजेक्ट के लिए अभी करीब 140 विकासखंड स्तर पर कार्य किया जा रहा है। इस दौरान इन क्षेत्रों में आॅप्टिकल फाईबर केबल बिछाने का काम किया जा रहा है। यही नहीं विभिन्न ग्राम पंचायतों में इस तरह का प्रयास किया जा रहा है। प्रारंभिकतौर पर 8429 किलोमीटर केबल बिछा दी गई है। यही नहीं वाईफाई हाॅट स्पाॅट के लिए 40 क्षेत्र भी आईडेंटिफाईड कर दिए गए हैं। यदि गांवों को इस योजना से जोड़ा जाता है तो भोपाल क्षेत्र में जेपी अस्पताल, सतपुड़ा, विन्ध्याचल भवन, आरजीपीवी आदि क्षेत्रों में हाईस्पीड इंटरनेट का लाभ लिया जा सकेगा।

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -