BSNL ने फिर उतार दिया तगड़ा प्लान, हर यूजर करा रहा तेजी से रिचार्ज...
BSNL ने फिर उतार दिया तगड़ा प्लान, हर यूजर करा रहा तेजी से रिचार्ज...
Share:

देश की एकमात्र सरकारी टेलीकॉम भारतीय संचार निगम लिमिटेड (BSNL) द्वारा मार्केट में 1,277 रुपए की कीमत का नया ब्रॉडबैंड प्लान लांच किया है. बता दें कि इस नए प्लान में यूजर्स को 100Mbps की स्पीड मिलती है और जिसमें बीएसएनएल 3.5 TB तक 100 Mbps स्पीड अपने ग्राहकों को प्रदान करती है. BSNL के इस प्लान की टक्कर ACT फाइबरनेट के 1,050 प्लान से बताए जा रही है. जानकारी के मुताबिक़, ACT भी अपने इस प्लान में 750 GB डेटा 100Mbps की स्पीड के साथ प्रदान करती है. 

प्लान डिटेल्स...

भारत संचार निगम लिमिटेड के इस प्लान में FUP की लिमिट 750 GB है. आप इस प्लान में कई फायदों का लुत्फ़ उठा सकते हैं. आपको बता दें कि इस प्लान को फिलहाल बाजार में काफी पसंद किया जा रहा है. खास बात यह है कि लिमिट क्रॉस होने के बाद स्पीड 2Mbps तक कम हो जाती है. इस न प्लान की मिनिमम वैधता एक महीना है. 

प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, कनेक्शन लेते वक्त इस प्लान की कीमत के बराबर यानी 1,227 रुपए का सिक्योरिटी डिपॉजिट करना पड़ेगा. जबकि इसमें कंपनी एक साल, दो साल और तीन साल के एक साथ भुगतान का विकल्प भी देती है और इसके लिए यूजर को क्रमश: 14,047 रुपए 26,817 रुपए और 38,310 रुपए का भुगतान करना पड़ेगा. आपको इस प्लान के साथ एक फ्री ई-मेल आईडी और 1GB फ्री स्पेस भी मिलेगी. 

 

Flipkart का 'मकर संक्रांति' धमाका, 429 रु में फ़ोन और टीवी-फ्रीज पर 65 फीसदी छूट

यूजर्स हुए परेशान, सर्च करने पर गूगल दे रहा गलत जानकारी...

Nokia 3 1 Plus की कीमत में भारी कटौती, 10 हजार से कम में होगा आपका

एयरटेल ने पेश किया एक और नया प्लान, जियो, वोड़ा, आइडिया सबको मिल रही तगड़ी टक्कर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -