BSF कमांडेंट पर तस्करों का हमला, हालत गंभीर
BSF कमांडेंट पर तस्करों का हमला, हालत गंभीर
Share:

अभी कुछ ही समय पहले त्रिपुरा में भारत-बांग्लोदश सीमा पर रविवार देर रात संदिग्ध मवेशी तस्करों ने एक बीएसएफ कमांडिंग अफसर पर हमला कर दिया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सीमा रक्षा बल के 145वें बटालियन के अधिकारी दीपक के मंडल की हालत नाजुक है और उन्हें इलाज के लिए कोलकाता ले जाया जा चुका है. उन्होंने बताया कि घटना देर रात दो बजे सिपहिजाला जिले में बेलारडेपा सीमा चौकी के पास हुई, जब अधिकारी को कथित तौर पर तस्करों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी.

मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने बताया कि बिना बाड़ वाली अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मवेशी तस्करों एवं अवैध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए वह इलाके में अपनी टीम के साथ गश्त लगा रहे थे. मंडल ने कुछ मवेशी तस्करों को देखा और उन्हें चुनौती दी. उनके साथ मौजूद गार्ड और चालक ने उन्हें रोकने की कोशिश भी की थी.उन्होंने कहा, 25 सदस्यीय तस्करों का एक समूह ईंट, लाठी और कुल्हाडि़यां लेकर जा रहा था. ललकारने पर तस्करों ने अधिकारी और गश्त दल को घेरने की कोशिश की. इसी दौरान तस्करों ने अधिकारी को अपने वाहन से पीछे से टक्कर मार दी. अधिकारी के पांव और सिर में गंभीर चोट आई है और उसकी हालत नाजुक बताए जा रहे है. 

यदि हम बात करें सूत्रों कि तो अधिकारी ने बताया कि स्थित पर काबू पाने के लिए उनके साथ मौजूद सीमा सुरक्षा बल के एक जवान ने एके राइफल की पांच गोलियां चलाई. उन्होंने बताया कि इलाके की घेराबंदी की जा चुकी है, वही अभी भी कुछ अधिकारी इस बात खोजबीन में जुटे हुए है. 

अरुणाचल प्रदेश सरकार ने उठाया डोकलाम का मुद्दा, भाजपा सांसद ने चीन को दी चेतावनी

इस बांग्लादेशी गेंदबाज़ पर लगा पांच साल का बैन, साथी खिलाड़ी के साथ मारपीट का आरोप

उत्तर प्रदेश में पराली जला रहे थे तीन किसान, अचानक आ पहुंची पुलिस और फिर...

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -