1 अप्रैल से नहीं लागू होगा BS6 मानक, कोर्ट ने इतने दिनों की दी छूट
1 अप्रैल से नहीं लागू होगा BS6 मानक, कोर्ट ने इतने दिनों की दी छूट
Share:

पूरे भारत में लॉक डाउन चल रहा है और इसी बीच आ रहा है सुप्रीम कोर्ट के एहम फैसले को लागू करने का समय जी हाँ कोर्ट के आदेशानुसार बीएस4 वाहनों की बिक्री भी बंद होने जा रही थी, जो कि वाहन कंपनियों की भी बड़ी चिंता बन गयी थी। अब सुप्रीम कोर्ट ने बीएस4 वाहनों की बिक्री में छुट देते हुए इसे 10 दिन के लिए आगे बढ़ा दिया है, यानि इसे देश में लॉकडाउन खत्म होने के 10 दिन बाद तक बेचा जा सकेगा। माना जा रहा है कि यह समय सीमा 15 अप्रैल से 24 अप्रैल तक हो सकती है।

इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने यह भी शर्त रखी है कि कुल बीएस4 स्टॉक का सिर्फ 10 प्रतिशत ही बेचा जा सकेगा। इसके साथ ही बीएस4 वाहनों की बिक्री दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में नहीं की जा सकेगी। बतातें चले कि देश में वाहन कंपनियों के पास हजारों करोड़ के बीएस4 स्टॉक रखे हुए है ऐसे में कंपनियों को बड़ा घाटा हो सकता था, इसलिए फाडा ने सुप्रीम कोर्ट ने इसके रजिस्ट्रेशन को बढ़ाने की अर्जी डाली थी। भारत में वाहन बिक्री पहले ही कम चल रही थी ऐसे में कोरोना की वजह से बिक्री में और भी कमी आ गयी है। करीब 6400 करोड़ रुपये के वाहन देश के डीलर लोगों के पास रखे हुए है। जैसे कि हमने आज बताया कि इस निर्णय में सिर्फ 10 प्रतिशत वाहन बेचने की छुट दी गयी है, जिस वजह से अधिकतर वाहनों को पड़ोसी देशों में एक्सपोर्ट किया जा सकता है। आने वाले दिनों में देखना होगा वाहन कंपनियों इस पर अपना रुख साफ कर सकती है। सबसे अधिक 7 लाख से अधिक दोपहिया वाहन स्टॉक में रखे हुए है, यह एक बड़ा चिंता का विषय है।

कोरोना वायरस के चलते टाटा मोटर्स अपने ग्राहकों के दे रहा ये विशेष सुविधा

कोरोना के खौफ के चलते इन बाइक्स के लांच के लिए करना होगा लम्बा इंतजार

टोयोटा ला रही नयी कॉम्पैक्ट SUV , टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट, जाने फीचर्स

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -