BS6 Mahindra Bolero में शामिल होंगे कई खास फीचर, जल्द होगी लॉन्च
BS6 Mahindra Bolero में शामिल होंगे कई खास फीचर, जल्द होगी लॉन्च
Share:

अगले साल की शुरुआत में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा की पॉप्युलर एसयूवी Bolero का बीएस6 मॉडल  लॉन्च होगा. कंपनी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी. महिंद्रा ने कहा है कि बोलेरो पावर प्लस को इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी (ICTA) से BS6 रेडी (बीएस6 के लिए तैयार) सर्टिफिकेट मिल चुका है. इसके अलावा महिंद्रा तय समय में अन्य मॉडल्स को भी नए एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप बनाने के लिए अपने सप्लायर्स के साथ मिलकर काम कर रही है. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से  

Benelli, Hyosung बाइक की इस दिन होगी नीलामी

अपने बयान में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के ऑटोमोटिव सेक्टर के प्रेजिडेंट राजन वढेरा ने कहा, 'बोलेरो पावर प्लस को मिला सर्टिफिकेट बीएस6 को लेकर कंपनी की तैयारियों की दिशा में पहला कदम है. बोलेरो हमारी सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV में से एक है और ICAT से बीएस6 रेडी (बीएस6 के लिए तैयार) प्रमाणित होने वाली पहली UV (यूटिलिटी वीइकल) है.'

Hero Splendor ने हासिल किया नंबर 1 बाइक का खिताब, ये है पूरी सेल्स रिपोर्ट

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने नए सेफ्टी फीचर्स भी शामिल किए हैं, ताकि यह नए AIS-145 सेफ्टी नॉर्म्स पर खरी उतरे. अब इस पॉप्युलर एसयूवी में ड्राइवर साइड एयरबैग, एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर्स, ड्राइवर व को-ड्राइवर सीटबेल्ट रिमाइंडर, स्पीड वॉर्निंग सिस्टम, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम के लिए मैन्युअल ओवरराइड, फ्रंट डिस्क ब्रेक और एंटी ग्लेयर IRVM जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड यानी सभी वेरियंट में मिलेंगे. करीब दो दशक पहले हुई थी लॉन्च बोलेरो को करीब दो दशक पहले अगस्त, 2000 में लॉन्च किया गया था. स्टैंडर्ड महिंद्रा बोलेरो में 2,523cc का डीजल इंजन है, जो 62 bhp का पावर और 195 Nm टॉर्क जनरेट करता है. महिंद्रा पावर प्लस में 1,493cc का डीजल इंजन है, जो 70 bhp का पावर और 195 Nm टॉर्क जनरेट करता है.

Hero Maestro Edge 125 की कीमत में आया उछाल, ये है लेटेस्ट प्राइस

विदेशी मार्केट में Royal Enfield की 650cc मोटरसाइकिल ने मचाया तहलका

Triumph Daytona Moto2 होगा पावरफुल बाइक, ये है अन्य फीचर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -