BS6 Hero Xpulse 200T और Xtreme 200S जल्द होगी लॉन्च, जानिए क्या होगा अलग
BS6 Hero Xpulse 200T और Xtreme 200S जल्द होगी लॉन्च, जानिए क्या होगा अलग
Share:

दुनिया अग्रणी वाहन निर्माता कंपनी Hero MotoCorp ने अपनी XPulse 200T और Xtreme 200S के BS6 मॉडल्स को वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है. इसका मतलब कंपनी जल्द ही इन्हें लॉन्च करने जा रही है. इससे पहले माना जा रहा था कि इन्हें कंपनी ने बंद कर दिया है, लेकिन कोरोनावायरस महामारी से देशभर में हुए लॉकडाउन की वजह से कुछ ऑटो कंपनियों ने अपने लॉन्च टाल दिए हैं. XPulse 200T एक तरफ से Xpulse 200 का भाई है, लेकिन इसमें T का मतलब टूअरिंग है.

​काफी सारा पैसा बचा देगा ये किफायती स्कूटर, नहीं बनाना पड़ेगा लाइसेंस

इस नई BS6 Hero Xpulse 200T के इंजन स्पेसिफिकेशन्स के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन कंपनी इसमें BS6 Hero XPulse 200 वाला ही इंजन दे सकती है. BS6 Hero XPulse 200 में मिलने वाला इंजन 8,500 rpm पर 17.8 bhp की पावर और 4,500 rpm पर 16.4Nm का टॉर्क जनरेट करता है. अगर BS4 XPulse 200 की बात करें तो यह 8,000 rpm पर 18 bhp की पावर और 6,500 rpm पर 17.1 Nm का टॉर्क जनरेट करता था. BS6 मॉडल का वजन अब 157 किलोग्राम हो गया है, जो कि BS4 मॉडल से 3 किलोग्राम ज्यादा है.

इन फैमली स्कूटर से नहीं हटेगी नजर, कीमत जानकर खरीदने का करेगा मन

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Hero Motocorp अपनी 200 cc फेयर्ड मोटरसाइकिल Xtreme 200S को भी BS6 मानकों के अनुरूप करके लॉन्च करेगी. यह मोटरसाइकिल Xtreme 200R का फुली फेयर्ड वर्जन है और इसमें समान 199cc का सिंगल-सिलेंडर, टू-वाल्व इंजन दिया जाएगा जो Xtreme 200R में मिलता है. यह BS4 इंजन 8,000 rpm पर 18 bhp की पावर और 6,500 rpm पर 17.1 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं, BS6 इंजन की बात करें तो इसके पावर में गिरावट देखी जा सकती है.

TVS Radeon BS6 बाइक हुई लॉन्च, ये है खास फीचर

Suzuki : Gixxer SF 250 बाइक पर मिल रहा बम्पर डिस्काउंट, जाने ऑफर

Honda टू-व्हीलर के इस कदम से डीलर्स को मिली बड़ी राहत

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -