कर्नाटक में बीएस येदियुरप्पा होंगे बीजेपी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार
कर्नाटक में बीएस येदियुरप्पा होंगे बीजेपी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार
Share:

नई दिल्ली. कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीएस येदियुरप्पा मुख्यमंत्री पद के लिए बीजेपी का नेतृत्व करेंगे. अमित शाह ने शुक्रवार को ये घोषणा की. गुजरात राज्य के लिए अमित शाह ने विजय रुपानी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार होने की तरफ इशारा किया है. साथ ही यह भी कहा है कि हम गुजरात की 182 में से 150 सीटें जीतेंगे. यह भी बता दे कि कर्नाटक में 2018 और इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले है.

एक न्यूज एजेंसी के अनुसार, अमित शाह ने कहा कि कर्नाटक में येदियुरप्पा की लीडरशिप में चुनाव लड़ा जाएगा. मैं जल्द कर्नाटक जाउंगा. कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार है. 225 सीटों वाली असेंबली में कांग्रेस के 123 और बीजेपी के 44 विधायक है.

बता दे कि 2008 के विधानसभा चुनाव में बीएस येदियुरप्पा ने बीजेपी को राज्य कर्नाटक में बहुत बड़ी जीत दिलाई थी. वह 2008 से 2011 तक मुख्यमंत्री भी रहे, वह दक्षिण भारत में बीजेपी के पहले मुख्यमंत्री भी थे. किन्तु भ्रष्टाचार का आरोप लगने के बाद मुख्यमंत्री का पद उन्हें त्यागना पड़ा. जिसके बाद उन्होंने अपनी पार्टी भी बनाई जो कुछ खास कमाल ना कर सकी, जिसके बाद वह वापस बीजेपी में लौट आए.

ये भी पढ़े 

 

निहलानी ने कहा CM के लिए PM से NOC लेकर आओ...

आईटी क्षेत्र में छंटनी से आहत हैं इंफोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति

हिंदुओं का एक पवित्र तीर्थ रामेश्वरम

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -