बहन की हत्या कर बोला भाई- 'इज्जत से खिलवाड़ कर रही थी, कब तक बर्दाश्त...'
बहन की हत्या कर बोला भाई- 'इज्जत से खिलवाड़ कर रही थी, कब तक बर्दाश्त...'
Share:

आजकल आ रहे अपराध के किस्से सभी को हैरान कर रहे हैं. ऐसे में जो मामला सामने आया है वह मुजफ्फरनगर जिले के मोहल्ला खालापार का है. जहाँ मंगलवार देर रात महिला को गोली मारने के आरोपी भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में मिली खबरों के मुताबिक महिला के पति ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दायर करवा दी है. वहीं इस मामले में पूछताछ में हमलावर भाई ने महिला के चालचलन पर उंगली उठाते हुए कहा कि ''वह लगातार इज्जत से खिलवाड़ कर रही थी, आखिर कैसे और कब तक बर्दाश्त करता ? इसीलिए उसे गोली मार दी.''

वहीं मेरठ मेडिकल में भर्ती महिला की हालत गंभीर बनी हुई है और शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खालापार में मंगलवार देर रात महिला को उसी के भाई ने घर में घुसकर गोली मार दी थी. वहीं इस मामले में महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल से मेरठ रेफर कर दिया गया था और महिला के पति नन्ना ने मामले में हमलावर के खिलाफ नामजद शिकायत देकर बताया कि ''आरोपी ने घर में घुसकर दो मोबाइल चोरी कर लिए थे, जिसे रोकने पर उसने शाहिदा को गोली मार दी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है.''

इस मामले में पुलिस के अनुसार पूछताछ में आरोपी का कहना है कि ''उसकी बहन के मोहल्ले के ही एक युवक से संबंध थे, जिसे कई बार समझाया गया, लेकिन वह नहीं मानी. इसके चलते उन्होंने करीब एक साल पूर्व उससे सभी संबंध खत्म कर लिए थे.'' आरोपी ने बताया कि ''कुछ महीने पहले बहन ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी नाबालिग बेटी का भी अपहरण करा दिया था, तभी से वह बहन से बदला लेने की फिराक में था और इसी के चलते उसने मंगलवार देर रात उसे गोली मार दी. हमलावर भाई का कहना है कि उसे बहन को गोली मारने का कोई अफसोस नहीं है.''

डार्क रोल निभाने के लिए बेताब हैं राजकुमार राव, कहा- ''जोकर' की तरह रोल...'

चुनावी रैली के दौरान शिवसेना सांसद पर हुआ चाकू से हमला

ईरान के राष्ट्रपति ने कसा अमेरिका पर तंज, कहा- 'हम पर प्रतिबंध लगाकर अपराध...'

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -