उदयपुरः एक जीजा ने अपनी ही साली की चाहत में बाधक बन रहे उसके सुहाग की कत्थित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार जयपुर निवासी अजय साहू अपनी साली मीना जैन से शादी रचाना चाहता था। लेकिन मीना पहले से ही शादी शुदा थी और मीना का पति आरोपी अजय के सपने में बाधक बन रहा था। और आरोपी मीना को पाने के लिए बाधक बने अपने साढ़ू भाई संतोष को मारने की योजना बनाकर गत दिनों उदयपुर पहुुंचा।
आरोपी अजय ने रेलवे स्टेशन पर पंहुचे संतोष के साथ पहले शराब पी और बाद में सुनसान इलाके में ले जाकर मोबाइल के चार्जर के तार से संतोष का गला घोंट दिया अजय ने हत्या करने के बाद संतोष का शव एक गढ़ढ़े में फेंका और जयपुर लौट गया। पुलिस ने अजय के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है फिलहाल गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछ की जा रही है।