शीना बोरा केस: ब्रिटिश उप उच्चायोग की टीम ने की इंद्राणी से मुलाकात

मुंबई। गौरतलब है की चर्चित शीना बोरा हत्याकांड की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी व उसके पूर्व पति संजीव खन्ना और पूर्व ड्राइवर श्यामवर राय पर इंद्राणी की बेटी शीना की हत्या का आरोप है। व यह सभी 21 सितंबर तक पुलिस की न्यायिक हिरासत में है, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आधिकारिक सूत्रों ने यह बताया की इंद्राणी मुखर्जी बीते कुछ वर्षो से ब्रिटेन की भी नागरिक है व ऐसे में किसी अन्य जगह पर रह रहे या काम कर रहे ब्रिटिश नागरिक को जेल होने पर ब्रिटिश मिशन उससे मिलकर बात करता है। तथा इसी के तहत मुंबई में ब्रिटिश उप उच्चायोग की एक टीम ने शीना बोरा हत्याकांड की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी से जेल में मुलाकात की व ब्रिटिश उप उच्चायोग की टीम ने जेल में इंद्राणी मुखर्जी से पूछा कि उसे किसी तरह की मदद तो नहीं चाहिए। 

यह भी पूछा कि जेल में उसे कौन सी सुविधाएं मिल रही हैं। ज्ञात हो की पूर्व में ब्रिटिश उप उच्चायोग की टीम को इंद्राणी मुखर्जी से मिलने की इजाजत नहीं दी गई थी। कहा गया था कि पहले गृह मंत्रालय से अनुमति लेकर आएं. तथा इस पर अभी मुंबई के ब्रिटिश उप उच्चायोग या दिल्ली के ब्रिटिश उच्चायोग के ऑफिसरों से इस मामले में संपर्क नही हो पाया है.   

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -