दूध और शहद से नहाता है 1 साल का बच्चा, पहनता है सोने-हीरे के गहने
दूध और शहद से नहाता है 1 साल का बच्चा, पहनता है सोने-हीरे के गहने
Share:

अमीरों के अपने-अपने शौक है। जी हाँ और आप सभी जानते ही होंगे अमीरों के बच्चे कैसे रहते हैं, और उनका लाइफस्टाइल क्या होता है? आज हम आपको एक ऐसे बच्चे के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में जानने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे। जी दरअसल यह महज एक साल की उम्र का बच्चा है जो राजा-महाराजाओं जैसी जिंदगी गुजार रहा है। जी दरसल 1 साल की उम्र में बच्चा सोने और हीरे के गहने पहनता है, और स्पेशल पानी पीता है। केवल यही नहीं बल्कि यह एकदम शान से जीता है और इस बच्चे के ऐशो-आराम देख कर और उसके बारे में जानकर लोग हैरान रह जाते हैं।

आपको बता दें कि यह बच्चा ब्रिटेन (Britain) के साउथ यॉर्कशायर का रहने वाला है। जी हाँ और इस बच्चे का नाम जरीम अकरम (Jareem Akram) है। आपने देखा होगा कि आमतौर पर बच्चे अपने मुंह में सिलिकॉन के पैसिफायर लिए होते हैं, लेकिन जरीम ऐसा बच्चा है, जिसके पास शुद्ध सोने का पैसिफायर है, जिसकी कीमत करीब 96 हजार रुपये है। इस बच्चे के पास एक सोने की चेन भी है, जिसकी कीमत करीब 72 हजार रुपये है। केवल यही नहीं बल्कि उसके पास एक डायमंड इनक्रस्टेड ब्रैसलेट भी है, जो 88 हजार रुपये से भी अधिक कीमत का है। सामने आने वाली एक रिपोर्ट के मुताबिक, जरीम की मां अपने बच्चे के हर शौक को पूरा करने से जरा भी नहीं कतरातीं, चाहे उस शौक की कीमत लाखों में ही क्यों न हो।

जी हाँ और तो और एक साल के जरीम को हफ्ते में कई बार दूध और शहद से नहलाया जाता है। वहीं उसके खाने की बात करें तो वह ऐसा-वैसा ब्रेड नहीं खाता बल्कि ऑलिव्स और कुछ खास चीजें ही उसे खिलाया जाता है। इसी के साथ उसके पीने के लिए महंगा मिनरल वॉटर मंगाया जाता है। वहीं हर 15 दिन पर सैलून का मैनेजर खुद उसके बाल काटता है और उसे मिनी पैडिक्योर भी दिया जाता है।

ब्रेकअप के बाद प्रेमिका के लिए प्रेमी ने लिखा खत, बोले- 'बड़ा भाई समझकर माफ कर दो'

चार्ज में मोबाइल लगाकर करते हैं बात तो पहले देख ले ये वीडियो, हुआ धमाकेदार ब्लास्ट

ये है दुनिया का सबसे महंगा कंडोम

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -