हाल ही में अपराध का एक मामला कोरबा से सामने आया है. इस मामले में दहलीज में बारात आने से पहले जब दुल्हन प्रेमी के साथ बिना फेरे लिए फरार हो गई तो दुल्हन की छोटी बहन को ही हल्दी लगाकर उसे मण्डप में बिठाने की तैयारी हो गई. जी हाँ, इस मामले में मिली जानकारी के मुताबिक़ समय पर महिला एवं बाल विकास को सुचना मिल जाने पर नाबालिग को फेरे लेने से पहले ही रोक दिया गया और उसे बचा लिया गया. आप सभी को बता दें कि इस पूरे मामले की दिलचस्प कहानी यह है कि दोनों लड़कियों सहित लड़का भी नाबालिग है.
जी हाँ, मिली जानकारी के मुताबिक़ यह मामला मोती सागर पारा का है जहाँ स्थित एक घर में शहनाई बजने वाली थी और यहां रहने वाले एक शख्स की पुत्री की शादी के लिए जब मंडप सजाया गया वह मंडप की रात ही अपने प्रेमी संग फरार हो गई. उसके बाद किसी को कुछ समझ नहीं आया और इस आपदा से निपटने के लिए शख्स अपनी नाबालिग पुत्री को दुल्हन बनाने के लिए तैयार हो गया.
पता चला है कि जिसकी शादी होनी थी वह 16 साल की थी और उसकी छोटी बहन 15 साल की है ऐसे में विवाह वैधानिक नहीं था जब पुलिस को इसकी सूचना मिली तो वह महिला एवं बाल विकास अधिकारी की टीम के साथ मौके पर पहुंची और उन्हें समझाते हुए विवाह रुकवाया गया. वैसे यह पहला ऐसा मामला नहीं है इसके पहले ऐसे नाबालिग के विवाह के कई मामले सामने आ चुके हैं जो हैरान कर देने वाले रहे हैं.
नशे के कारण उजड़ा गया हंसता-खेलता परिवार, कुछ ऐसा हुआ हादसा
अंधेरी रात में पति ने कर दिया नवविवाहित का क़त्ल, और फिर बचने के लिए किया ऐसा काम