ठिगना दुल्हा देख दुल्हन शादी से मुकरी

झांसी : दुल्हे का नाटा कद उसकी शादी में रोड़ा बन गया. दुल्हन ने दुल्हे का छोटा कद देखकर उससे शादी करने से इंकार करने का मामला सामने आया है. मऊरानीपुर तहसील के लहचुरा गाँव में कलरा से आई बारात का बढ़िया स्वागत हुआ. जब जयमाला के लिए दुल्हन स्टेज पर आई तो दुल्हे का नाटा कद देखकर भड़क गई और शादी करने से मन कर दिया.

दोनों पक्षों के लिए असहज बनी इस स्तिथि पर सब हैरान थे. लोगों ने काफी समझाइश भी दी लेकिन बात नहीं बनी. आखिर गाँव वालों ने बीच का रास्ता निकालते हुए दुल्हे की बिरादरी की ही एक गरीब कन्या की शादी दुल्हे से कराकर बारात को विदा किया.

दान- दहेज़ और शादी के खर्चों का इंतजाम भी गांवालों ने ही किया. इसमें गाँव के प्रधान दीपक मिश्रा और अन्य लोगों ने खूब मदद की.

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -