परफेक्ट ब्रैस्ट के लिए लड़कियां ले रही हैं मेकअप का सहारा, जानें कैसे
परफेक्ट ब्रैस्ट के लिए लड़कियां ले रही हैं मेकअप का सहारा, जानें कैसे
Share:

लड़कियां अपने परफेक्ट फिगर के लिए कई कुछ न कुछ करती रहती हैं. यानि फिगर का परफेक्ट दिखना उनकी खूबसूरती में चार चाँद लगाने जैसा है. ऐसे में छोटे ब्रैस्ट को बढ़ा दिखाने के लिए कई तरीके अपनाती हैं. इसके बाद अब  एक छोटी सी ट्रिक काफी चर्चा में है हो रही है जो कि बूब्स कॉन्ट्यूरिंग या बूब कॉन्ट्यूरिंग कहलाती है. इससे आप अपने छोटे ब्रैस्ट को बड़ा दिखा सकती हैं. 

इसलिए अगर आप ब्रेस्ट्स का साइज बड़ा दिखाना चाहती हैं तो सर्जरी करवाने और टाइट पुशअप ब्रा पहनने के बजाय ये आसान तरीका है. इंटरनेट पर इसके कई विडियोज हैं जिनसे प्रैक्टिस के साथ आप सीख सकती हैं.

फेस पर की जाती है कॉन्ट्यूरिंग
वैसे तो कॉन्ट्यूरिंग स्किन से 1 या 2 शेड डार्क वॉर्म या कूल टोन के कलर का इस्तेमाल करके की जाती है. इसका ज्यादातर इस्तेमाल गालों पर और नाक के साइड्स पर किया जाता है. ऐसा स्लिमिंग इफेक्ट देने के लिए किया जाता है.

हाइलाइटर का इस्तेमाल
इसके साथ स्किन कलर से एक या दो शेड हल्के हाइलाइटर का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. हाइलाइटर प्रॉमिनेंट एरियाज जैसे गालों के उभार, नाक की टिप या टी जोन पर इस्तेमाल करते हैं.

चेहरे की तरह ब्रेस्ट कॉन्ट्यूरिंग
चेहरे की कॉन्ट्यूरिंग की तरह यह ब्रेस्ट एनहैंसमेंट के लिए भी इस्तेमाल में लाया जा सकता है. आपको बस फाउंडेशन के लाइट और डार्क शेड्स को इस्तेमाल करने की कला आनी चाहिए.

अच्छी तरह ब्लेंड करें मेकअप
शैडो क्रिएट करने के लिए स्किन कलर से कॉन्ट्रास्ट शेड लें. ब्रेस्ट कॉन्ट्यूरिंग के लिए ध्यान रखें की आप शेड्स अच्छी तरह ब्लेंड कर लें ताकि यह जरा भी पता न लगे कि ये मेकअप है. कॉन्ट्यूरिंग हो जाए इसके बाद आप मेकअप सेटिंग स्प्रे या पाउडर से इसे सेट कर सकते हैं. 

मेकअप से लेकर लिपस्टिक तक, फैशन ट्रेंड में छा रहे हैं न्यूड कलर

मेकअप और ब्यूटी टिप्स से खुद को तुरंत दिखा सकती हैं जवां

Smokey Eye बनाने के लिए अपनाएं खास मेकअप टिप्स

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -