यातायात नियम तोड़े तो लगानी पड़ेगी चौराहों पर झाड़ू
यातायात नियम तोड़े तो लगानी पड़ेगी चौराहों पर झाड़ू
Share:

नई दिल्ली : देश में बढ़ती ट्रैफिक नियम तोड़ने की समस्या से निपटने के लिए अब सरकार ने कमर कस ली है। अब नियम तोड़ने वालों को जुर्माने के साथ कम्युनिटी सर्विस भी करनी होगी। दुनिया के कई देशों में इस तरह के नियम पहले से ही है। सरकार की नई योजना के अनुसार ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को 15 से 300 घंटे तक की कम्युनिटी सर्विस करनी पड़ सकती है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने रोड ट्रांसपोर्ट एंड सेफ्टी बिल 2015 के प्रस्तावित ड्राफ्ट में इस नई व्यवस्था को शामिल किया है। सेव लाइफ फाउंडेशन के फाउंडर पीयूष तिवारी का कहना है कि हम लोगों को जेलों में नहीं भर सकते। जुर्माना भरकर कोई भी छूट सकता है लेकिन कम्युनिटी सर्विस सजा के दौरान कोई व्यक्ति रोजगार भी नहीं कर पाएगा। कोर्ट अब सजा या जुर्माना की जगह कम्युनिटी सर्विस के लिए भी कह सकेगी।

ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर कम्युनिटी सर्विस जैसे- चौराहों पर ट्रैफिक की जिम्मेदारी संभालना और सार्वजनिक स्थानों पर सफाई आदि कार्य करने होंगे। सरकार बहुत जल्द ही 5वां ड्राफ्ट लाने जा रही है। गौरतलब है की 2012 में तेज रफ्तार से कार चलाने और ट्रैफिक नियम तोड़ने पर अमेरिकी एक्ट्रेस और मॉडल लिंडसे लोहान को कोर्ट ने जुर्माने के साथ 125 घंटे की कम्युनिटी सर्विस की सजा सुनाई थी। लिंडसे ने गत 28 मई को ही अपनी सजा पूरी की है।उन्हें सज़ा के तौर पर सड़कों पर सफाई, ट्रैफिक रूल और गार्डनिंग करनी पड़ी थी।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -