ब्राजील और स्पेन के बीच होगा आज रोमांचकारी मुकाबला
ब्राजील और स्पेन के बीच होगा आज रोमांचकारी मुकाबला
Share:

नई दिल्ली: भारत में चल रहे फीफा अंडर-17 विश्व कप में आज चार मैच खेले जायेंगे, जिसमे जर्मनी बनाम कोस्टा रिका, ईरान बनाम गिनी, ब्राजील बनाम स्पेन और नॉर्थ कोरिया बनाम नाइजर की टीम मैदान में होगी. इन सभी टीमों के बीच मुकाबला तय समय के अनुसार होगा. फीफा अंडर-17 विश्वकप 6 अक्टूबर से शुरू हो गया है जो 28 अक्टूबर तक कुल 23 दिन तक चलेगा. जिसमे कुल 52 मैच खेले जायेंगे. यह मुकाबले भारत के 6 शहरो में हो रहे है. फीफा अंडर-17 फुटबॉल वर्ल्ड कप में 6 कन्फेडरेशन देशों (एशिया, यूरोप, अफ्रीका, ओसानिया, साउथ अमेरिका और कैरिबियन देश) की कुल 24 टीमें हिस्सा ले रही है. 

आज के मैच में ब्राजील और स्पेन के बीच रोमांचकारी मुकाबला देखने को मिलेगा. ब्राजील की टीम 15 बार विश्वकप में हिस्सा ले चुकी है और वह तीन बार 1997, 1999 और 2003 में विजेता भी रही है. पिछले विश्वकप में भी ब्राजील क्वार्टरफाइनल में पहुंचा था. स्पेन की बात करे तो स्पेन एक बार भी फीफा अंडर-17 का खिताब नहीं जीत सका है किन्तु वह तीन बार यूरोपियन अंडर-17 चैंपियनशिप का खिताब जीत चुका है. वही स्पेन ने अन्य मुकाबलों में भी अपना जीत का जोहर दिखाया था. स्पेन ने यूरोपियन चैंपियनशिप में जो प्रदर्शन किया था उसके चलते वह ब्राजील को खतरे में डाल सकता है.

आज जिन टीमों में मुकाबला होना है, उनका विवरण इस प्रकार है- 

मैच-5 - जर्मनी बनाम कोस्टा रिका- शाम 5 बजे से, गोवा
मैच-6 - ईरान बनाम गिनी- शाम 8 बजे से, गोवा
मैच-7 - ब्राजील बनाम स्पेन- शाम 5 बजे से, कोच्चि
मैच-8 - नॉर्थ कोरिया बनाम नाइजर- शाम 8 बजे से, कोच्चि 

फीफा अंडर-17 विश्व कप: नतीजे निराशाजनक, किन्तु खिलाडिय़ों का प्रदर्शन प्रशंसनीय

फीफा अंडर-17 विश्व कप: आज इन टीमों के बीच होगा मुकाबला

कभी माँ सब्जियां बेचती थी, आज बेटा फीफा वर्ल्ड कप खेल रहा है...

FIFA U-17: भले भारतीय टीम हार गई, लेकिन दिल जीतने में कामयाब रही

FIFA UNDER 17: अमेरिका ने हासिल की 2-0 से बढ़त

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -