ब्रह्मराक्षस का सीजन 2 में हो सकती है इस शख्स की एंट्री
ब्रह्मराक्षस का सीजन 2 में हो सकती है इस शख्स की एंट्री
Share:

लॉक डाउन खुलने के बाद धीरे धीरे सभी लोग ने अपने काम पर जाना शुरू कर दिया है | अब बालाजी टेलीफिल्म भी अपने सीरियल 'ब्रह्मराक्षस-जाग उठा शैतान' का सीजन-2 की तैयारी कर रहे है. वहीं जी टीवी के इस सीरियल के पहले सीजन ने खूब सुर्खियां बटोरी थी . सीरियल ब्रह्मराक्षस के पहले सीजन की कहानी बेहद अलौकिक काल्पनिक कहानी थी. बता दें की उसकी कहानी बहुत हद तक फैंटसी थ्रिलर फिल्म 'जानी दुश्मन' और वेस्टर्न फेयरी टेल 'ब्यूटी एंड द बीस्ट' पर आधारित लगती थी. जबकि, यह सीरियल वीकेंड्स पर ही आता था. और इस सीरियल में क्रिस्टल डिसूज़ा ने रैना, अहम शर्मा ने ऋषभ और पराग त्यागी ने ब्रह्मराक्षस का रोल प्ले किया था. शो ब्रह्मराक्षस के सीजन 2 में एक्टर गौरव बजाज मुख्य किरदार निभा सकते हैं. और इस सीरियल से पहले गौरव बजाज स्टार भारत के सीरियल मेरी गुड़िया में राघव का रोल निभा चुके हैं. एक मिडिया रिपोर्टर के साथ बातचीत के दौरान गौरव बजाज ने कहा कि, "अभी तक तो फाइनल हुआ नहीं है. लेकिन चीज अगर निकलेगी, कॉन्क्रीट होगी तो मैं ज़रूर बताऊंगा. फिलहाल तो अभी तक ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है." टीवी एक्टर  गौरव ने और भी कई बातें बताई. 

सभी को यह चीज पता है की शूटिंग शुरू होने पर कई शोज ऑफ एयर होंगे और कई नए सीरियल्स उनकी जगह लेंगे और उनके लिए ऑडिशंस भी शुरू कर दिए गए है. वहीं सीरियल 'मेरी गुड़िया' के ऑफ एयर होने के बाद गौरव बजाज भी घर पर रहकर कई सारे ऑडिशंस दे चुके  हैं. जब एक्टर से पूछा गया की घर बैठे ऑडिशन कैसे देते है, तो इस सवाल पर गौरव ने कहा कि,"जो ऑडिशन आते हैं जिसकी स्क्रिप्ट और स्टोरी अच्छी लगती है वही करता हूं. घर में नीचे फ्लोर पर एक ऑडिटोरियम रूम है जहां पर कैमरा सेटअप कर रखा है. पीछे बैकड्रॉप पर सफ़ेद पर्दे लगा दिए. एक अच्छा ट्रायपॉड तो है ही मेरे पास उसपर फ़ोन सेटअप कर दिया है. आज कल तो फ़ोन पर ही ऑडिशंस आते हैं, तो दो-तीन टेक में जो टेक अच्छा होता है वो रिकॉर्ड करके, यूट्यूब पर लिंक अपलोड करके, अनलिस्टेड करके सामने वाले को भेज देते हैं. वो देखकर सामने वाला बोलता है वॉव क्या बात है."

इसके अलावा गौरव ने अपने शौक के बारे में भी बताया| उन्होंने कहा  सीरियल्स के ऑडिशंस के साथ-साथ वह इन दिनों अपने पापा का बिजनेस सीखने के अलावा अपनी एंकरिंग को भी सुधार रहे हैं.कहा,"इतने दिनों से हमें समझ नहीं आ रहा था की वर्क फ्रॉम होम क्या है, परन्तु  ऑडिशन फ्रॉम होम ने सब सीखा दिया. इसके साथ मैं अपने पापा का बिजनेस भी सीख रहा हूं. सिक्योरिटी बेस पर क‍ि पता नहीं कब अपना और क्या काम शुरू होगा. कब तक फ्री बैठेंगे, एक दो-महीने तो ठीक है. हालांकि उन एक-दो महीने में भी मैंने बहुत सारी चीजें सीख ली हैं. जैसे क‍ि मुझे एंकरिंग का बहुत शौक है. मैंने इस लॉकडाउन के दौरान लाइव सेशंस बहुत किए अपने इंस्टाग्राम पर, ऑनलाइन कई सारे छोटे-छोटे कोर्स भी देखे, जिसने मेरी बहुत हेल्प की एंकरिंग को शार्प करने में. अब बस इंतजार है क‍ि कभी तो मुझे मौका मिले किसी शो को होस्ट करने का."

यह टॉप पहने पर सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई शेफाली ज़रीवाला

सिद्धार्थ शुक्ला घर के बाहर आये नजर, पैपराजी को देख ऐसा दिया रिएक्शन

कसौटी में एक एपिसोड की इतनी फीस लेंगे करण पटेल

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -