नई दिल्ली : सरकार की भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (BPCL) की 3 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रहा है। ज्ञात हो कि BPCL देश की दूसरी सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी है। BPCL की 3 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने पर से सरकार को लगभग 1,800 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है। आधिकारिक सूत्रों की माने तो वित्त मंत्रालय ने सार्वजनिक पेशकश के जरिए BPCL के 2.16 करोड़ शेयरों की बिक्री के लिए अंतरमंत्रालई विचार-विमर्श हेतु कैबिनेट नोट जारी किया है। अभी BPCL के एक शेयर मूल्य 820 रुपये के हिसाब से सरकार को इस बिक्री से 1,778 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है। फिलहाल BPCL में सरकार की हिस्सेदारी 54.93 फीसदी है। 3 प्रतिशत हिस्सेदारी बिक्री के बाद सरकार की कंपनी में हिस्सेदारी 51 फीसदी से अधिक रहेगी।
सरकार ने किसी सार्वजनिक क्षेत्र की इकाई में न्यूनतम 51 फीसदी रणनीतिक हिस्सेदारी रखने का फैसला किया है। ज्ञात हो कि BPCL मुंबई व कोच्चि में रिफाइनरियों का परिचालन करती है जिसकी संयुक्त क्षमता 2.15 करोड़ टन की है। इसके अलावा कंपनी की मध्यप्रदेश के बीना में ओमान ऑयल के साथ 60 लाख टन सालाना क्षमता का संयुक्त उद्यम है।