साेशल मीडिया पर बायकाट ‘मेड इन चाइना’ का बोलबाला
साेशल मीडिया पर बायकाट ‘मेड इन चाइना’ का बोलबाला
Share:

शहर के लाेगाें ने चीन का खुलकर विराेध करना शुरू कर दिया है।इसके अलावा साेशल मीडिया पर बायकाट मेड इन चाइना कैंपेन चलाया जा रहा है। इसके साथ ही चाइनीज सॉफ्टवेयर लाेग माेबाइल, लेपटाॅप औैर टेबलेट आदि से डिलिट करना शुरू कर दिया। वहीं बायकाट मेड इन चायना कैंपेन के तहत यह मैसेज वायरल हाे रहा है कि सॉफ्टवेयर इन वीक, हार्डवेयर इन ईयर औैर स्टार्टिंग फ्रॉम टुडे यानी एक सप्ताह में चाइनीज सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल बंद कर दें, औैर एक साल में चाइना में बनी हर चीज का इस्तेमाल बंद कर दें। वहीं काेराेना महामारी के लिए चाइना लाेग जिम्मेवार ठहराया जा रहा है, इस कारण से अमेरिका, आस्ट्रेलिया, इटली, जर्मनी सहित कई अन्य देशाें में चाइनीज प्राेडक्ट का जमकर विराेध किया जा रहा है। 

क्या है बायकाट मेड इन चायना? 
यह वाॅट्सअप, इंस्टाग्राम, फेसबुक सहित अन्य साेशल मीडिया प्लेटफार्म पर चलाया जा रहा देशव्यापी कैंपेन है, जिसमें चाइना के हर तरह के प्राेडक्ट का जमकर विराेध कर उसे बायकॉट करने के लिए माहाैल बनाया जा रहा है। वहीं अकेले अजमेर में इस कैंपेन से अब तक 2 लाख से ज्यादा लागे जुड़ चुके हैं। 

चीन का सामान डस्टबिन में फैंक वीडियाे बना रहे हैं 
चीन निर्मित सामान लाेग डस्टबिन में फैंककर वीडियाे बनाकर वायरल कर साेशल मीडिया पर अपने फाॅलाेअर्स लाेग बढ़ाने का काम भी जाेराें पर है। इसके साथ ही आत्मनिर्भर भारत के तहत अपने देश में बनने वाले प्राेडक्ट की सूची भी साेशल मीडिया पर एक दूसरे लाेग भेजी जा रही है। वहीं यह बताया जा रहा है कि काैनसे प्राेडक्ट चीन के हैं औैर काैनसे अपने देश में निर्मित हैं। 

इस साल कोरोना के कारण दोनों देशों में कारोबार मुश्किल
भारत-चीन सीमा काराेबार इस साल मुश्किल, 1 जून से 31 अक्टूबर तक चलता था व्यापार इस साल 1 जून से लिपुलेख दर्रे से प्रारंभ हाेने वाला भारत-चीन सीमा व्यापार काेराेना महामारी के कारण नहीं हाेगा। वहीं {भारत-चीन सीमा व्यापार के तहत ऊन, सुहागा औैर इलेक्ट्राॅनिक वस्तुएं का आयात प्रमुखता से हाेता है, इसके अलावा काॅफी, तंबाकू, माचिस, गुड़, मिश्री, रेडिमेट कपड़े आदि का निर्यात किया जाता है।

वैली सेंटर में हुई विमान दुर्घटना, पायलट की मौत

Mini Countryman का धमाकेदार लुक कर देगा पागल, जानें अन्य फीचर्स

शहरी इलाकों में घुसा टिड्डियों का समूह, कई जिलों में मचाई तबाही

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -