महज 13 साल के लड़के ने चुराए करोड़ों रु के विमान, फिर भरने लगा उड़ान
महज 13 साल के लड़के ने चुराए करोड़ों रु के विमान, फिर भरने लगा उड़ान
Share:

कभी आपने सुना है कि किसी ने प्लेन चुराने की कोशिश की. अगर नहीं तो चौकिएं मत, ये खबर सही है. क्योंकि चीन में एक लड़के द्वारा दो प्लेन चुराने की कोशिश की गई है. हालांकि लड़का प्लेन इसलिए चुराना चाहता था ताकि वह प्लेन को उड़ा सके. लेकिन उससे पहले ही वह पकड़ा गया. बता दें कि पकड़े गए लड़के को एयरपोर्ट प्रबंधन ने सजा देने के स्थान पर उसे पायलट की ट्रेनिंग देने का ऑफर दिया है. 

 

मामला चीन के झोजियांग प्रांत के हुझोऊ शहर का बताया जा रहा है. जहां पूर्वी चीन के हुझोऊ शहर के नेशनल हॉलीडे रिसॉर्ट के एयरबेस के हैंगर के दो ल्के विमान सुबह हैंगर से मिले हैं. जब जांच की गई तो एक विमान को भारी नुकसान पहुंचना बताया गया और फिर इसके बाद सीसीटीवी फुटेज की तलाशी ली गई जिसमें यह पाया गया कि विमान एक लड़का चला रहा था. 

जानकारी के मुताबिक़, लड़का नाबालिग है और इस कारण उसके नाम का खुलासा नहीं किया गया है. उसकी उम्र महज 13 साल है. सीसीवी फुटेज में देखा गया कि लड़के ने सबसे पहले हैंगर से विमान को निकाला और फिर उसे चलाने की कोशिश वह करने लगा. जबकि इस दौरान वह विमान को नियंत्रित नहीं कर सका और एयरक्राफ्ट रैलिंग से विमान जा टकराया. साथ ही इसके बाद नाबालिग ने हैंगर से दूसरा विमान निकाला और चलाने की कोशिश करने लगा. लेकिन इस विमान को वह बड़े ही आराम से चला रहा था. 

प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जब जांचकर्मी लड़के के घर पहुंचे तो वह उस दौरान होमवर्क कर रहा था और लड़के के परिवार के सदस्यों को घटना के बारे में कोई भी जानकारी नहीं थी. वहीं जब उन्हें घटना के बारे में बताया तो वे इस दौरान हैरान रह गए. जबकि चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स के अनुसार रैलिंग से टकराने पर विमान में करीब 80 हजार रुपये का नुकसान हुआ है.  

यहां के लोग नहीं जाते टॉयलेट, बहुत अजीब है कारण

दुल्हन के लिबास में ये पाकिस्तानी धर्म गुरु कर रहा ये काम

नवजात बच्चों के लिए black and white ही होती है दुनिया, जानिए उनके फैक्ट्स

220 पुरुषों को डेट करने के बाद इस मॉडल को पसंद आया कुत्ता, करने वाली है शादी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -