अहमदाबाद : इन दिनों हवाई सफर सुरक्षित नहीं रहा है। आए दिन बम होने की जानकारी मिलती है। हालांकि फ्लाईट में बम तो कम ही मिलता है मगर यह अफवाह जरूर होती है। ऐसा ही वाकया अहमदाबाद से मुंबई की ओर आ रहे एक जेट एयरवेज़ के विमान में हुआ। मिली जानकारी के अनुसार इस विमान में चालक दल के 6 सदस्यों सहित 125 यात्री सवार थे।
यात्रियों से भरा यह विमान अहमदाबाद में लैंड किया गया। इस विमान को अलग पट्टी पर ले जाया गया। ग्राउंड ड्युटी स्टाफ ने इस मामले में कहा कि विमान में जांच की गई। जांच में यात्रियों के लगेज को चैक किया गया तो दूसरी ओर विमान के अंदर मेटल डिटेक्टर, बम डिस्पोजल स्क्वाड ने जांच की।
विमानतल पर स्नोफर डाॅग से जांच करवाई गई। जब विमान में बम नहीं मिला तो कुछ देर बाद औपचारिकताऐं पूर्ण कर विमान को रवाना किया गया। हालांकि इससे फ्लाईट बहुत लेट हो गई मगर सुरक्षा के लिहाज से इसे आवश्यक माना गया।