अफगानिस्तान/काबुल : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में भीड़-भाड़ वाले इलाके में सेरेना होटल के पार्किंग लॉट में बम धमाका हुआ है। इसमें कम से कम पांच लोगो के मारे जाने की खबर मिली है और 40 से ज्यादा घायल हैं, जहाँ धमाका हुआ है वहाँ कई सरकारी इमारतें, विदेशी राजदूतों के आवास और दूतावास मौजूद हैं, होटल में अफगानिस्तान सरकार और कुछ विदेशी नेताओं की मीटिंग चल रही थी। इसमें अफगानिस्तान और पाकिस्तान में तैनात विभिन्न देशों के 50 राजदूत भी मौजूद थे। कुछ भारतीय भी इस मीटिंग में शिरकत कर रहे थे। वे सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि विस्फोट न्याय मंत्रालय और खदान मंत्रालय के पास स्थित चौराहे पर हुआ। एक कार पार्किंग लॉट में आकर रुकी, जिसमें धमाका हो गया, धमाका इतना तेज था कि आसपास की कई इमारतों की खिड़कियों के शीशे टूट गए और कई किलोमीटर तक धमाके की आवाज सुनी गई, गौरतलब है कि दो दिन पहले काबुल के मुख्य एयरपोर्ट के पास विस्फोटक से भरी एक कार को यूरोपियन यूनियन की एक कार से टक्कर मार कर धमाका कर दिया। इस हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली थी।