ज़िद और जूनून से अपनी दुनिया बनाने वाली अदाकारा है नीना गुप्ता
ज़िद और जूनून से अपनी दुनिया बनाने वाली अदाकारा है नीना गुप्ता
Share:

बॉलीवुड की पॉपुलर अदाकारा नीना गुप्ता का जन्म  4 जुलाई 1959 को दिल्ली में हुआ था| नीना गुप्ता 61 साल की हो गयी है | जानकारी के लिए बता दें की एक्ट्रेस नीना एक अभिनेत्री डायरेक्टर और प्रोड्यूसर ही नहीं एक एंकर और राइटर भी है। वहीं नीना ने सनावर लॉरेंस स्कूल से अपनी पढा़ई पूरी की थी। बाद में उन्होंने मास्टर डिग्री संस्कृत से प्राप्त की थी। नीना ने अपनी जिद और जूनून से अपने लिए एक अलग दुनिया बनाई है | नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा से पढ़ाई करने के बाद नीना ने फ़िल्मों में कदम रख दिया था। साल 1994 में नीना को फ़िल्म ‘वो छोकरी’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला था। वहीं नीना ने कई अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्मों में भी काम किया है | इनमें ‘गांधी’, ‘इन कस्टड’', ‘कॉटन मेरी’ जैसी फ़िल्में मौजूद है । इसके अलावा ‘जाने भी दो यारों’, ‘मंडी’, ‘उत्सव’, ‘गुल गुलशन गुलफाम’, ‘खलनायक’, जैसी फ़िल्मों के साथ टीवी शोज़ ‘भारत एक खोज से’ लेकर ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ और ‘दिल से दिया वचन’ आदि में भी काम किया है | 

जब नीना के पास काम नहीं था तब उन्होंने बेबाकी से साफ़ शब्दों में सोशल मीडिया पर यह बात कह दी थी कि- ‘मैं मुंबई में रहती हूं और काम करती हूं। अच्छी कलाकार हूं और अच्छे काम की तलाश में हूं।’ इस पोस्ट के बाद से ही उन्हें अनुभव सिन्हा की ‘मुल्क’ जैसी फ़िल्म मिल गयी थी | उनके इस दो टूक बयान की खूब सराहना की गयी थी। नीना ने फ़िल्म बधाई हो में उनके रोल के लिए  उनका जुनून साफ़ नज़र आ रहा था। इसके अलावा फ़िल्म में उन्होंने मध्यवर्गीय परिवार की एक ऐसी उम्रदारज़ मां का किरदार निभाया, जिसका बेटा अपनी शादी का इंतज़ार कर रहा होता है।इस रोल को निभा कर नीना ने अभिनय में एक कदम आगे किया है|

नीना गुप्ता एक समय में मशहूर क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स के साथ अपने अफेयर को लेकर काफी सुर्खियों में रहीं है । एक्ट्रेस  ने साल 1989 में बिना शादी के बेटी मसाबा को जन्म दिया था। वहीं बिन ब्याही मां बनकर भी उनके चेहरे पर एक शिकन भी नहीं आई थी । साथ ही शादी के बिना सिंगल मदर बनने के इस फ़ैसले के कारण से उन्हें काफ़ी विरोध का सामना करना पड़ा था, लेकिन यहां भी नीना ने हार नहीं मानी और डटकर सामना किया । नीना ने बताया था की भले ही विवियन से उन्होंने शादी नहीं की, परन्तु उनकी बेटी मसाबा लगातार विवियन से संपर्क में रहती हैं। वहीं एक सफल फैशन डिजाइनर बन चुकी मसाबा अपनी मां नीना गुप्ता को अपना रोल मॉडल मानती हैं।

महंगे बैग्स को लेकर हिना खान को पड़ी डांट

मेरे डैड की दुल्हन में होगी नयी एंट्री, कहानी में आएगा ट्विस्ट

सिद्धार्थ शुक्ला ने फैन्स को ऐसे किया मोटिवेट, वायरल हुआ मेसेज

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -