बॉलीवुड केमो जिसे शायद आपने नोटिस ना किया हो

बॉलीवुड केमो जिसे शायद आपने नोटिस ना किया हो
Share:

जब आप हमारे द्वारा बताई गई फिल्मों के नाम सुनोगे तो शायद आप उन फिल्मो को दुबारा देखना चाहोगे. इसके पीछे कारण यह हैं कि इन फिल्मों में कुछ ऐसे लोगो ने केमो दिया हैं जिसे शायद बहुत से लोगो ने नोटिस नहीं किया होगा. तो आइए उन दिलचस्प बॉलीवुड केमो पर कुछ रौशनी डालते हैं.

1. अनुष्का शर्मा, लगे रहो मुन्ना भाई  

बॉलीवुड में अपनी प्रतिभा का झंडा लहराने से पहले अनुष्का शर्मा लगे रहो मुन्ना भाई फिल्म के अंदर एक पोस्टर पर दिखाई दी थी. 

2. शाहिद कपूर, ताल और दिल तो पागल है 

शायद आपने इस बात पर ध्यान नहीं दिया होगा लेकिन शाहिद कपूर ने अपने करियर की शुरुआत 'ताल' और 'दिल तो पागल' हैं जैसी फिल्मो में बैकग्राउंड डांसर के तौर पर की थी. 

3. नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, सरफ़रोश और मुन्ना भाई एमबीबीएस

नवाज़ुद्दीन को बॉलीवूड में सफलता और प्रसिद्धि थोड़ी लेट मिली. गैंग ऑफ़ वासेपुर में अहम किरदार मिलने के पहले उन्होंने 'सरफ़रोश' और 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' जैसी फिल्मों में करैक्टर रोल प्ले किये थे. 

4. उदय चोपड़ा, दिलवाले दुल्हनियां ले जायेंगे

यश चोपड़ा के छोटे बेटे उदय चोपड़ा दिलवाले दुल्हनियां ले जायेंगे के एक गाने में बैकग्राउंड में साइकिल चलते हुए नजर आये थे. 

5. जूही चावला, अंदाज़ अपना अपना

'अंदाज़ अपना अपना' के शुरुआत में ही आमिर खान एक सपना देखते हैं, उसी सपने में जूही चावला ने खुद का ही रोल अदा किया था. 

6. विद्या बालन, वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा

विद्या फिल्म 'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा' के एक गाने में बुरखा पहने नजर आई थी.

7. अभिषेक बच्चन, सलाम नमस्ते 

अभिषेक सलाम नमस्ते के अंत में गर्भवती प्रीति जिंटा की डिलिवरी करने वाले डॉक्टर के रूप में दिखाई दिए थे. 

8. ज़ोया अख्तर, कामसूत्र: ए टेल ऑफ़ लव 

जोया अख्तर ने अपने शुरूआती दिनों में कामसूत्र: ए टेल ऑफ़ लव में छोटा सा केमो दिया था. 

9. फराह खान और करण जोहर, कल हो ना हो

करण और फराह फिल्म 'कल हो ना हो' में एक रेस्टोरेंट में गेस्ट के रूप में बैठे नजर आये थे. 

10. गीता कपूर, कुछ कुछ होता हैं

मशहूर कोरियोग्राफर गीता कपूर फिल्म 'कुछ कुछ होता हैं' के एक गाने 'तुझे याद ना मेरी आये...' में दिखाई दी थी. 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -