मुंबई : इन दिनों देश सूखे के भयंकर मार से गुजर रहा है, देश में 10 से ज्यादा राज्य सूखे की चपेट में है, लोगो के पास पीने का पानी तक नहीं है, कई कई मिलो तक चलने के बाद भी पीने का पानी नहीं उपलब्ध हो पा रहा है, मानसून अब भी 12 हफ्ते दूर है. ऐसे में निकट भविष्य में हालत सुधरते नहीं दिख रहे है. सरकार भी रहत कार्य चला रही है, केंद्र द्वारा नातूर तक 5.50 लाख लीटर पानी लेकर ट्रैन भेजी गयी थी.
अब सुख प्रभावित इलाको की मदद के लिए बॉलीवुड भी सामने आया है, बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार और आमिर खान ने सुख पीड़ितों की मदद करने का फैसला किया है.
अक्षय कुमार ने सुख प्रभावित इलाको में चलाये जा रहे राहत कार्यो के लिए 50 लाख रूपए दान किया है. वही आमिर ने 2 सूखा प्रभावित गांव को गोद लिया है. अक्षय इन दिनों अपने फिल्म 'रुस्तम' की शूटिंग में व्यस्त है, वही आमिर फिल्म 'दंगल' शूट कर रहे है.