साउथ के आगे बेबस हुआ बॉलीवुड, इस फिल्म के सामने पस्त पड़ी अमिताभ की मूवी
साउथ के आगे बेबस हुआ बॉलीवुड, इस फिल्म के सामने पस्त पड़ी अमिताभ की मूवी
Share:

बीते शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर एक से अधिक बड़ी मूवीज ने दस्तक दी है। ऐसे में एक बार फिर से बॉलीवुड पर साउथ हावी होता हुआ दिखाई दे रहा है। इस शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर अमिताभ बच्चन की ऊंचाई, सामंथा की यशोदा रिलीज हुई है। इन दोनों मूवीज से अनुमान जताया जा रहा है कि ये एक दूसरे को जबरदस्त टक्कर देने वाली है। लेकिन, बिग बी की मल्टी स्टारर मूवी यशोदा के आगे दम तोड़ती हुई दिखाई दे रही है। तो चलिए जानते हैं बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों का कैसा हाल है?

बात करें साउथ की सुपरस्टार सामंथा रुथ प्रभु की  मूवी यशोदा की तो ये मूवी निरंतर अपनी परफॉर्मेंस से लोगों के होश उड़ा रही है। मिक्स्ड रिव्यूज के साथ रिलीज हुई ये मूवी US बॉक्स ऑफिस पर तो कमाल कर ही रही है, साथ ही इंडियन मार्केट में भी रिकॉर्ड तोड़ रही है। बीते दिन रविवार को मूवी ने 3.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन भी कर लिया है। इसी के साथ यशोदा पूरी वर्ल्ड वाइड तहलका मचाने में लगी है।

‘यशोदा’ का कलेक्शन: वहीं, दूसरी ओर मल्टीस्टारर मूवी ‘ऊंचाई’ सिनेमाघरों में ठीक ठाक प्रदर्शन भी करती हुई दिखाई दे रही है। सीमित स्क्रीन पर रिलीज हुई ये फिल्म को देखने का एक सबसे बड़ी वजह ये है कि इसमें अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर और बोमन ईरानी लीड रोल में हैं। इस फिल्म ने पहले दिन 1.81 करोड़ का कलेक्शन किया था। इसके उपरांत इसकी कमाई में दूसरे दिन थोड़ा उछाल देखने को मिला था। 3.64 करोड़ के बाद दर्शकों की उम्मीदें इससे और बढ़ गई थीं। अब तीसरे दिन फिल्म की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं। शुरुआती आंकड़ों की बात करें तो मूवी ने रविवार को 5.50 करोड़ का बिजनेस किया है। इसी के साथ, फिल्म की कुल कारोबार अब 10.95 करोड़ पहुंच गई है।

‘कंतारा’ का कलेक्शन: कांतारा कलेक्शन के मामले में इस  वर्ष की सबसे बेहतरीन फिल्मों में शामिल होने लगी है। मूवी को सिनेमाघरों में लगे हफ्ते भर का समय बीत चुका है और फिल्म को लेकर दर्शकों का एक्साइटमेंट अभी भी बरकरार है।

माँ के जाने से टूटे महेश...अब पिता की हालत भी नाजुक

6 माह के मासूम के लिए मसीहा बने सोनू सूद, किया ऐसा काम हर कोई कर रहा सलाम

मंगेतर ने ही कर दिया था इस एक्ट्रेस का प्राइवेट वीडियो लीक, अब छलका दर्द तो बोली- 'लोग ऐसी बातें नहीं भूलते..."

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -