बॉलीवुड में वापसी के लिए तैयार 90 के दशक की यह हिट एक्ट्रेस
बॉलीवुड में वापसी के लिए तैयार 90 के दशक की यह हिट एक्ट्रेस
Share:

आठ साल पहले प्रदर्शित फिल्म ''लव यू मि.कलाकार'' में अभिनय करने के बाद फिल्म ''रोजा'' फेम अभिनेत्री मधू ने अभिनय से दूरी बना ली थी. लेकिन अब वह कमल किशोर मिश्रा निर्मित और मनोज मिश्रा लिखित व निर्देशित डरावनी हास्य फिल्म ''खली बली'' से एक बार फिर हिंदी सिनेमा में वापसी करेंगी.  निर्माता कमल किशोर मिश्रा ने आज एक साथ ''खली बली'' 'भूतियापा'' और ''फ्लैट नंबर 420'' के निर्माण की घोषणा भी की है. वहीं फिल्म ''खली बली'' की शूटिंग शुक्रवार,17 मई से मुंबई में शुरू की जानी है. 

आपको याद हो कि हेमा मालिनी की भतीजी और ईशा देओल की कजिन मधू द्वारा साल 1991 में अभिनेता अजय देवगन के साथ फिल्म ''फूल और कांटे'' से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की गई थी. वहीं इसी साल 1991 में ही मधू ने दो मलयालम और एक तमिल फिल्म में भी अभिनय किया था. बाद में अगले साल यानी कि 1992 में फिल्मकार मणि रत्नम ने उन्हें अपनी फिल्म ''रोजा'' में अरविंद स्वामी के साथ हीरोईन बनाया था, इस फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार से समानित किया गया. उसके बाद मधू ने 'पहचान','प्रेम रोग', 'जालिम', 'हथकड़ी', 'रिटर्न आफ ज्वेलथीफ','दिल जले','मेरे सपनों की रानी'' मुलाकात सहित कई हिंदी के अलावा तमिल, तेलगू, कन्नड़ व मलयालम फिल्मों में अपने चाप छोड़ी.

बता दें कि 2001 से वह साल 2008 तक अभिनय करती रही थे. मगर 2001 से सात वर्ष के लिए वह गायब हो चुकी थी और वे कहती है कि 2008 में फिल्म ''कभी सेाचा भी ना था' से मधू ने पुनः अभिनय में वापसी की थीं. लेकिन फिर इसके बाद 2011 में प्रदर्शित फिल्म ''लव यू मि. कलाकार'' के बाद उन्हे काम का अवसर नहीं मिला. अब साल 2019 में उनकी दो कन्नड़ और एक तमिल फिल्म प्रदर्शित की जाएगी. 

Game Over Teaser : सस्पेंस से भरी है तापसी पन्नू की फिल्म की कहानी

अमित शाह की रैली पर आया इस अभिनेता का बयान, कहा- भारत के लोगों को मेरा सेल्यूट

Sadak 2 के लिए महेश भट्ट को मिल गया फिल्म का गॉडमैन..

इंटिमेट सीन के दौरान प्रकाश झा को देखते ही यह एक्ट्रेस हो गई थी...

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -