6 अप्रैल को होगी BOT की बैठक
6 अप्रैल को होगी BOT की बैठक
Share:

नई दिल्ली : आगामी सप्ताह में 6 अप्रैल को वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण की अगुआई वाले 70 सदस्यीय व्यापार बोर्ड की अहम बैठक होने वाली है. बताया जा रहा है कि इस बैठक में देश के निर्यात को लेकर विचार किया जाना है और साथ ही इसे बढ़ाये के बारे में भी बातचीत की जाना है.

गौरतलब है कि दिसंबर, 2014 से देश का निर्यात लगातार नकारात्मक देखने को मिल रहा है. इस मामले में बयान पेश करते हुए वाणिज्य मंत्रालय ने यह बताया है कि पुनर्गठित व्यापार बोर्ड की पहली बैठक 6 अप्रैल को की जा रही है. बता दे कि व्यापार पर शीर्ष सलाहकार निकाय बोर्ड का पुनर्गठन 2015-2020 की विदेश व्यापार नीति के प्रावधानों के अंतर्गत किया गया है.

बयान में ही यह बात भी सुनने को मिली है कि बोर्ड का मुख्य उद्देश्य व्यापार और उद्योग के बारे में विचार करना और साथ ही सलाह पेश करना है. साथ ही जानकारी में इस बात से भी अवगत करवा दे कि बीओटी के द्वारा केंद्र को विदेश व्यापार नीति से संबंधित नीतिगत उपायों पर सलाह उपलब्ध करवाने का काम भी किया जाता है. बता दे कि बोर्ड की अंतिम बैठक इससे पहले अगस्त, 2013 में आयोजित की गई थी.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -