इस कार के लॉन्च पर Sachin Tendulkar थे मौजूद
इस कार के लॉन्च पर Sachin Tendulkar थे मौजूद
Share:

भारत में 2019 BMW X5 लॉन्च हो गई है. अपनी नई जेनरेशन वाली X5 SUV की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत BMW ने 72.90 लाख रुपये रखी है. 2019 BMW X5 की लॉन्च के दौरान क्रिकेट के भगवान Sachin Tendulkar (सचिन तेंदुलकर) भी मौजूद रहे. कंपनी की तरफ से बताया गया है, कि इस साल BMW के 12 नए मॉडल्स लॉन्च होंगे. 2019 BMW X5 दो डीजल मॉडल्स में लॉन्च हुई है. इनमें BMW X5 xDrive30d Sport और BMW X5 xDrive30d xLine शामिल है. इसका पेट्रोल वेरिएंट BMW X5 xDrive 40i M Sport भी 82.40 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च हुआ है. हालांकि इसकी बिक्री अभी शुरू नहीं हुई है. इसी साल बाद में कंपनी इसकी  बिक्री करेगी.

अब नहीं मिलेगा पेट्रोल पहनना पड़ेगा हेलमेट  

वही इस कार के परफॉरमेंस की बात करें तो 2019 BMW X5 मे पावर के लिए 3.0-लीटर टर्बो डीजल मोटर दिया गया है. इसका इंजन 261 bhp की मैक्सिमम पावर और 620 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसका पेट्रोल वर्जन भी जल्द पेश होगा. यह अब तक की सबसे बड़ी X5 कार है. इसका चौथा जेनरेशन वर्जन पुराने मॉडल के मुकाबले 35 मिलीमीटर लंबा, 32 मिलीमीटर चौड़ा और 11 मिलीमीटर ऊंचा है. इसके पहियों के बीच की दूरी को पहले के मुकाबले 42 मिलीमीटर ज्यादा बढ़ाया है, जो अब 2975 मिलीमीटर हो गई है. हालांकि, इसके बूट स्पेस में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है. इसका बूट स्पेस 645 लीटर्स है, जो फोल्ट करने पर 1,640 लीटर्स तक पीछे के सीट को जाता है.

Hero Maestro Edge 125 की पहली राइड के बाद जानिए रिव्यु

प्राप्त जानकारी के लिए बता दे इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है, जिसे BMW Live Cockpit Professional डिस्प्ले कहते हैं. इसमें floating इंफोटेनमेंट स्क्रीन, अपडेटेड iDrive के साथ Apple CarPlay और Android Auto कम्पैटिबिलिटी दी गई है. BMW के दूसरे मॉडल्स की तरह इसमें भी आपको जेस्चर और वॉयस कमांड मिलता है. इसके अलावा इस कार में कई खास फीचर्स मिलते हैं. इनमें 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, पीछे की सीट पर बैठे पैसेंजर के लिए स्क्रीन, पैनॉरामिक सनरूफ, वेलकम कार्पेट लाइट, एम्बियंट लाइटिंग और रिवाइज्ड गियर-सेलेक्टर लेवर दिया है. 

Honda Motors की बाइक 999 रु में लाएं घर

TVS Ntorq 125 से Hero के इस स्कूटर में कितना है दम

Maestro Edge 125 से Hero Destini 125 कितनी है अलग, ये है तुलना

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -