आज भारतीय मार्केट में 2019 BMW 7 होगी लॉन्च, जानिए अन्य खासियत
आज भारतीय मार्केट में 2019 BMW 7 होगी लॉन्च, जानिए अन्य खासियत
Share:

भारतीय बाजार में आज से 2019 BMW 7 सीरीज बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगी. भारत में 2016 में लॉन्च होने के बाद अब कंपनी इसमें बड़े अपडेट करने जा रही है.आज यानी 25 जुलाई 2019 को कंपनी अपनी नई BMW 7 सीरीज को लॉन्च करने जा रही है. कंपनी की यह लग्जरी सेडान पहले की तरह ही CLAR प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी. 2019 BMW 7 सीरीज सेडान में कई कॉस्मैटिक फीचर्स और अपग्रेडेड फीचर्स आएंगे. इसके अलावा इसमें अपडेटेड इंजन विकल्प भी दिया जाएगा। माना जा रहा है यह लॉन्ग-व्हील बेस वाला मॉडल भी हो सकता है. आइए जानते है पूरी जानकारी​ विस्तार से 

गूगल : फेस डेटा के बदले दे रहा 340 रु, पूरी पढ़े रिपोर्ट

एक प्रीमियम कीमत के साथ 2019 BMW 7 सीरीज सेडान आएगी, यानी इसकी कीमत 1.30 करोड़ रुपये से लेकर 1.40 करोड़ रुपये (एक्स शोरूम इंडिया) हो सकती है. इसके अलावा इस कार में भारी संख्या में परिवर्तन देखने को मिलेंगे. फ्रंट से देखने पर इसमें बड़ी क्रोम किडनी ग्रिल, शार्पर और स्लिमर LED हेडलैंप्स और मस्कुलर बम्पर के साथ व्हील आर्क्स दिए जाएंगे. BMW 7 सीरीज फेसलिफ्ट की किडनी ग्रिल पहले के मुकाबले 47% बड़ी होगी और इसके लोगो का व्यास (Diameter) 12mm बड़ा होगा. विंडो ग्लास अब 5.1mm पतला होगा और इसके रियर व्हील आर्क्स में अतिरिक्त इंसुलेशन दिया जाएगा ताकि इसका केबिन शांत रहे.

क्या Intel के 5G मॉडम बिजनेस को खरीदेगा Apple ?

प्राप्त जानकारी के अनुसार कंपनी ने केबिन में ज्यादा बदलाव नहीं किए जाएंगे, लेकिन इसमें टेक्नोलॉजी अब एडवांस दी जाएगी. नई फ्लैगशिप सेडान में बड़ी लेटेस्ट डिजिटल इस्ट्रूमेंट क्लसटर दिया जाएगा जो कि नए मॉडल्स 8 सीरीज और X7 में देख सकते हैं. इसके अलावा इसमें बीस्पोक विकल्प भी दिया जाएगा और BMW इसमें नए लैदर ट्रिम्स और बेहतर इंसुलेशन केबिन ऑफर करेगी. इसके अलावा फीचर्स के तौर पर वायरलेस चार्जिंग, इन-बिल्ट पर्फ्यूम, लेन मॉनिटरिंग सभी मॉडल्स में स्टैंडर्ड दिए जाएंगे।BMW 7 सीरीज में 740 Li और 730 Ld ट्रिम्स मिलेंगे. 740 Li में 3.0 लीटर, इन-लाइन 6-सिलेंडर इंजन दिया जाएगा जो 276 bhp की पावर और 450 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं, 730d में भी 3.0 लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा जो 260bhp की पावर और 620Nm का टॉर्क जनरेट करता है. 740 Li में एक इलेक्ट्रिक मोटर भी दी जा सकती है जो 111 hp ज्यादा पावर देगी और इसकी संयुक्त पावर 384 bhp होगी। गियरबॉक्स 8-स्पीड स्टेप्ट्रॉनिक सभी रेंज में दिया जाएगा.

PUBG Mobile Club Open 2019 : फाइनल जीतने वाली टीम को मिलेगी 1 करोड की ईनामी राशि

Xiaomi Mi Turns 5 Sale: इन स्मार्टफोन पर मिल रहा 8000 रु का बम्पर डिस्काउंट

JioPhones और Nokia 8110 पर ये लोकप्रिय एप्लीकेशन आधिकारिक रूप से होगा उपलब्ध

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -